सीधी। मध्य प्रदेश लोकायुक्त ने गुरुवार सुबह बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आय से अधिक संपत्ति मामले में रीवा लोकायुक्त टीम ने सीधी में कॉपरेटिव बैंक प्रबंधक के घर छापा मारा है। फिलहाल लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। लोकायुक्त टीम को कार्रवाई पूरी होने के बाद बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है।
जानकारी अनुसार रीवा लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार सुबह 7 बजे सीधी में कॉपरेटिव बैंक प्रबंधक पीडी सिंह के घर छापा मारा। लोकायुक्त टीम ने पीडी सिंह के अर्जुन नगर और नोडिया आवास पर एक साथ छापा मारा है। लोकायुक्त अधिकारियों को घर के बाहर देखकर परिवार में हडक़ंप मच गया। लोकायुक्त टीम ने इसके बाद कार्यवाही शुरू की। आशंका जताई जा रही है कि टीम कार्रवाई पूरी करने के बाद बड़ा खुलासा कर सकती है। फिलहाल लोकायुक्त की टीम कार्यवाही पूरा करने के बाद ही मीडिया को बयान देगी। फिलहाल लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है।