भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए होली के अवसर पर हबीबगंज-रीवा-हबीबगंज के बीच होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इनमें गाड़ी संख्या 02185-02186 हबीबगंज-रीवा-हबीबगंज स्पेशल एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में कुल पांच ट्रिप और गाड़ी संख्या 02189-02190 हबीबगंज- रीवा-हबीबगंज स्पेशल एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में कुल पांच ट्रिप में चलाई जाएगी। यह जानकारी गुरुवार को भोपाल रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ने मीडिया को दी।
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 02185 हबीबगंज-रीवा स्पेशल एक्सप्रेस (तीन ट्रिप) भोपाल के हबीबगंज स्टेशन से आगामी 06 मार्च, आठ मार्च और नौ मार्च को रात 11.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.30 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02186 रीवा-हबीबगंज स्पेशल एक्सप्रेस (दो ट्रिप) रीवा स्टेशन से आगामी आठ और नौ मार्च को सुबह 10.25 बजे रवाना होकर उसी दिन रात को 8.25 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी।
वहीं, गाड़ी संख्या 02189 हबीबगंज-रीवा स्पेशल एक्सप्रेस (दो ट्रिप) हबीबगंज स्टेशन से आगामी 11 और 12 मार्च को सुबह 10.30 बजे रवाना होकर उसी दिन रात 8.30 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी, जबकि गाड़ी संख्या 02190 रीवा-हबीबगंज स्पेशल एक्सप्रेस (तीन ट्रिप) रीवा स्टेशन से 10 मार्च, 11 मार्च और 12 मार्च को रात 11.40 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 9.30 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी।
यह ट्रेनें रास्ते में भोपाल, विदिशा, गंजबासोदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, मैहर और सतना स्टेशनों पर हाल्ट लेकर चलेंगी। इन ट्रेनों में 01 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 01 द्वितीय सह तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 01 तृृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 15 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी तथा 02 एसएल आर सहित कुल 24 कोच रहेंगे।