भोपाल। बाँधवगढ़ टाईगर रिजर्व उमरिया से दो बाघ जिसमें एक नर-एक मादा शावक हैं, बुधवार दोपहर में भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के लिये रवाना किये गये। दोनों बाघ शावक दो साल तीन माह की उम्र के हैं । माँ की मृत्यु हो जाने के कारण दोनों शावकों को रेस्क्यू कर बाँधवगढ़ टाईगर रिजर्व में रखा गया था। दोनों ही बाघ अभी शिकार करने के लिए तैयार नहीं है।
परीक्षण के दौरान इन्हें प्राकृतिक परिवेश और रहवास में पुर्नस्थापित करने योग्य न पाये जाने के कारण वन विहार में रखने का निर्णय लिया गया है । वन विहार राष्ट्रीय उद्यान के डॉक्टर अतुल गुप्ता के नेतृत्व में बाँधवगढ़ पहुँची टीम दोनों शावकों को लेकर देर रात भोपाल आ जायेगी । बाघ शावकों के आने के बाद वन विहार में 12 बाघ हो जायेंगे ।