भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा होली आगामी होली के पर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से पटना-पुणे के बीच वातानुकूलित होली स्पेशन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 03253-03254 पटना-पुणे-पटना स्पेशल एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में दो-दो ट्रिप (कुल चार ट्रिप) में विशेष किराये पर चलाई जाएगी। यह जानकारी भोपाल रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ने बुधवार को मीडिया को दी।
उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 03253 पटना-पुणे स्पेशल एक्सप्रेस आगामी 05 और 12 मार्च को पटना स्टेशन से सुबह 10 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम को पांच बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 03254 पुणे-पटना स्पेशल एक्सप्रेस आगामी 06 और 13 मार्च को पुणे स्टेशन से रात 8.45 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 07.00 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज (इलाहाबाद) छिवकी, मानिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, गाडरवाड़ा, पिपरिया, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, मनमाड़, कोपरगांव, बेलापुर एवं अहमदनगर स्टेशनों पर हाल्ट लेगी। इस ट्रेन में 10 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी एवं दो एसएलआर सहित 22 कोच रहेंगे।