जिला शिक्षा अधिकारी का तुगलकी फरमान शिक्षकों को अपमानित करने वाला आदेश जारी किया
भोपाल। ग्वालियर के जिला शिक्षा अधिकारी ने तुगलकी फरमान जारी किया है। शिक्षकों को अपमानित करने वाले आदेश में निलंबित शिक्षकों के लिए अलग से बैठने का स्थान आरक्षित करने का निर्देश दिया गया है।
निर्देश में लिख गया है कि निलंबित टीचर को जिस निर्धारित स्थान पर बैठाया जाए, उस स्थान पर पेंट से 'निलंबित कर्मचारियों के बैठने का स्थान' लिखवाया जाए। यदि एक से अधिक निलंबित कर्मचारी मुख्यालय पर ज्वाइन हुए होंं तो बैठक व्यवस्था में 1,2,3 अंकित किया जाए। निलंबित कर्मचारी के निर्धारित स्थान पर बैठने के बाद उसका फोटो खींचकर वाट्सअप पर भेज दिया जाए। इस व्यवस्था को मंगलवार यानी आज के दिन तक पूरा करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी ने दिए हैंं। जिला शिक्षा अधिकारी ने यह निर्देश सभी प्राचार्य, बीईओ, बीआरसीसी को दिए हैंं। डीईओ के इस फरमान से कर्मचारी संगठनों में नाराजगी है।