इंदौर। मध्यप्रदेश में पहली बार होने जा रहे आईफा अवार्ड की तैयारी जोरों पर है। फि़ल्मी सितारों के स्वागत के लिए इंदौर शहर को सजाया जा रहा है। शहर में 28 और 29 मार्च को फिल्मी सितारों का जमावड़ा होगा। इंदौर के डेली कॉलेज में होने जा रहे आईफा अवॉर्ड के लिए आयोजक कंपनी विजक्राफ्ट ने टिकट के साथ ही होटल की बुकिंग भी अब फाइनल कर दी है।
आईफा अवॉर्ड में शामिल होने के लिए एक हज़ार से ज़्यादा फिल्मी सितारों की आने की संभावना जताई जा रही है। इस अवार्ड में होटल इंडस्ट्री को सबसे ज़्यादा फायदा होने जा रहा है। कलाकारों के रुकने के लिए शहर में 6 होटलों के लगभग एक हज़ार रूम बुक करा दिए गए हैं। विजक्राफ्ट की तरफ से होटल सायाजी, मेरियट, रेडिसन, एफोटेल, फेयरफील्ड और ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में कमरे बुक कराए गए हैं। होटल सयाजी और इफोटेल में 314 कमरे, मैरियट और फेयरफील्ड में 318 रूम्स, रेडिसन में 200 रूम और ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में 104 रूम बुक कराए गए हैं।
आईफा अवार्ड का मुख्य आयोजन डेली कॉलेज के हनुमंत ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर होगा, आईफा समारोह के लिए दो दिन शाम 5 बजे से इंदौर का बीआरटीएस बंद रखा जाएगा, इस कॉरिडोर में ही फिल्मी सितारे शहर देखने निकलेंगे और यही वजह है की होटल की बुकिंग मुख्य आयोजन के पास ही की गयी है। साथ ही कोशिश की जा रही है कि इस दौरान राजवाड़ा और क्षत्रियों पर हेरिटेज वॉक का आयोजन भी करें। इसके अलावा विशेष विमान से आने वाली सेलिब्रिटी के विमान इंदौर एयरपोर्ट और जगह कम होने पर विमानों को भोपाल और अहमदाबाद एअरपोर्ट पर पार्किंग की जाएगी।