भोपाल। मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल अप्रैल में पूरा होने जा रहा है। इस रिक्त होने वाली सीटों के निर्वाचन का कार्यक्रम केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने जारी कर दिया है। इस संबंध में मंगलवार को विधानसभा सचिवालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, मप्र से रिक्त राज्यसभा की इन तीन सीटों पर चुनाव के लिए आगामी 6 मार्च को अधिसूचना जारी होगी और इसके साथ ही नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी, जो कि 13 मार्च तक चलेगी। यानी नामांकन पत्र 13 मार्च तक दाखिल किए जा सकेंगे और 16 मार्च को इनकी जांच होगी। वहीं, 18 मार्च तक उम्मीदवार अपने नाम वापस ले सकते हैं। चुनाव के लिए मतदान 26 मार्च को होगा और इसी दिन मतगणना होगी और परिणाम भी घोषित कर दिया। पूरी चुनाव प्रक्रिया 30 मार्च तक पूरी कर हो जाएगी।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश से तीन राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (कांग्रेस), प्रभात झा और सत्यनारायण जटिया (दोनों भाजपा) का कार्यकाल आगामी 9 अप्रैल को पूरा हो जाएगा। विधानसभा में वर्तमान में विधायकों की संख्या के आधार पर माना जा रहा है कि इन 3 में से 2 सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर भाजपा प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे। राज्य में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भाजपा की ओर से राज्यसभा जाने के इच्छुक दावेदार सक्रिय हो गए हैं। भाजपा और कांग्रेस के खाते में एक-एक सीट पर चुनाव की आवश्यकता नहीं होगी, लेकिन तीसरी सीट को लेकर पेंच फंस सकता है।
मप्र में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया बड़े दावेदार हैं। दिग्विजय सिंह प्रदेश की राजनीति में सक्रिय हैं और इस समय वो केवल राज्यसभा सांसद हैं। ऐसे में ये माना जा रहा है कि दिग्विजय सिंह एक बार फिर से अपना दावा पेश कर सकते हैं। वहीं, अगर दिग्विजय सिंह अपना दावा पेश नहीं करते हैं तो वे अजय सिंह का नाम आगे बढ़ा सकते हैं। वहीं, कुछ मंत्री और नेता प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजने की इच्छा जता चुके हैं तो कुछ ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी राज्यसभा भेजने का गणित लगा रहे हैं। बता दें कि प्रदेश में राज्यसभा की 11 सीटों में से 8 सीट पर भाजपा का कब्जा है, जबकि तीन सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। इनमें से तीन सीट 9 अप्रैल को खाली हो रही हैं, जिनमें एक कांग्रेस की और दो भाजपा के खाते की हैं। विधानसभा में संख्याबल के आधार पर इन तीन सीटों में दो पर कांग्रेस के बाजी मारने की संभावना है।