Video

Advertisement


भारत बंद का मुरैना में कोई असर नहीं तहसीलों पर पूरे खुले बाजार
murena,  India bandh,effect , open markets on tehsils
मुरैना। उच्चतम न्यायालय द्वारा पदोन्नति में आरक्षण का लाभ आवश्यक नहीं कि आदेश के विरोध में भीमआर्मी द्वारा किये गये भारत बंद का प्रभाव मुरैना जिले में शून्य दिखाई दिया। रविवार होने के कारण आधी से ज्यादा दुकानें पहले से ही बंद थीं। जो दुकानें व प्रतिष्ठान खुले हुये थे उनके द्वारा भी बंद नहीं किया गया। भीमआर्मी के दो दर्जन कार्यकर्ताओं द्वारा खेल स्टेडियम से शहर भर में भ्रमण किया। प्रशासन व पुलिस ने सम्पूर्ण जिले में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये थे। 
 
भीमआर्मी द्वारा भारत बंद के साथ रविवार मुरैना बंद की सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी थीं। बीती रात भारी पुलिस का फ्लेगमार्च दलित बस्तियों में किया गया। वहीं आज सुबह से ही शहर के प्रमुख मार्गों पर अत्यधिक पुलिस बल तैनात किया गया। दमकल व बज्र वाहनों सहित पुलिस बल पूरी सुरक्षा सामग्री लेकर सडक़ों पर उतरा। बंद के दौरान कोई अनहोनी घटना न हो इसके लिये शिक्षण संस्थान पर भी निगरानी रखी। 
 
रविवार सुबह भीमआर्मी के दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने स्टेडियम से शहर में भ्र्रमण कर दुकानदारों से बंद का आव्हान किया। जिसे पूर्णत: नकार दिया गया। बाजार बंद कराने निकले भीमआर्मी के कार्यकर्ताओं के आगे-पीछे अत्यधिक पुलिस बल पैदल मार्च कर रहा था। बंद के दौरान किसी भी प्रकार की होनी-अनहोनी घटना न हो इसके लिये सुरक्षा व्यवस्था व्यापक की गईं थी। प्रशासन व पुलिस के अधिकारी सडक़ों पर पैदल मार्च कर निगरानी में जुटे हुये थे।  
Kolar News 23 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.