Video

Advertisement


डम्पर में छिपकर अवैध रेत खनन रोकने पहुंचे कम्प्यूटर बाबा
raisen, Computer baba, arrives, stop illegal sand mining, dumper
रायसेन। रायसेन जिले में अवैध तरीके से हो रहे रेत खनन को रोकने के लिए नदी न्याय के अध्यक्ष कम्प्यूटर बारा बीती देर रात डम्पर में छिपरकर खदानों पर छापामार कार्रवाई करने पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ शनिवार को देर रात कोटपार और सोजनी रेत खदान पर से दो पोकलेन मशीन और तीन डप्पर पकड़े। 

कंप्यूटर बाबा सिलवानी से रेत के डम्फर में बैठकर रेत खदान तक पहुंचे। डम्पर की वाकदा चेक पोस्ट पर रसीद भी कटवाई और खदानों पर छापामार कार्रवाई की। कम्बल ओढक़र डम्फर में बैठे कंप्यूटर बाबा ने पुलिस बल के साथ सोजनी और कोटपार स्थित रेत खदानों पर खुलेआम मशीनों से हो रहे खनन को रोका और मौके से दो पोकलेन मशीन और तीन डम्पर जब्त कर पुलिस के हवाले किये। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी में मशीनों से खनन पर रोक के बाद भी खुलेआम पोकलेन मशीनों से खनन कर रेत निकाली जा रही है। रायसेन जिले की अधिकांश रेत खदाने अवैध रूप से संचालित हो रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अवैध रेत खनन पर रोक लगाने का प्रयास कर रही है और इस काम में वे सरकार की मदद कर रहे हैं। इसीलिए वे निरंतर रात में खदानों पर छापामार कर रहे हैं।
Kolar News 23 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.