मुख्य सचिव अन्टोनी डिसा ने आज मंत्रालय में एक बैठक में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की आगामी 18 फरवरी की मध्यप्रदेश यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। प्रधानमंत्री ग्राम शेरपुर जिला सीहोर में में आयोजित कार्यक्रम में आ रहे हैं।
मुख्य सचिव डिसा ने अधिकारियों से प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए की जा रही विभिन्न व्यवस्थाओं की जानकारी विस्तार से प्राप्त की। प्रमुख रूप से सीहोर जिले के सभा स्थल, मंच व्यवस्था, पार्किंग के इंतजाम, किसानों एवं आमजन के बैठने की व्यवस्था, विशिष्ट व्यक्तियों, जन-प्रतिनिधियों और मीडिया की बैठक व्यवस्था पर चर्चा हुई। मुख्य सचिव ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए पेयजल, अस्थायी शौचालय और र्फ्स्ट एड व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के संबोधन को सुनने के लिए भोपाल और सीहोर के अलावा निकटवर्ती जिलों के नागरिकों का भी आगमन होगा। इसके अनुसार ही आवश्यक व्यवस्थाएँ की जा रही हैं। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह बी.पी. सिंह, पुलिस महानिदेशक सुरेंद्र सिंह, अपर मुख्य सचिव पी.सी. मीना, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं जनसंपर्क एस. के. मिश्रा, प्रमुख सचिव खाद्य अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव लोक निर्माण प्रमोद अग्रवाल, प्रमुख सचिव उद्योग मोहम्मद सुलेमान, राज्यपाल के प्रमुख सचिव अजय तिर्की, कमिश्नर भोपाल एस.बी. सिंह, आयुक्त जनसंपर्क अनुपम राजन एवं कलेक्टर सीहोर सुदाम खाड़े उपस्थित थे।
Other Source
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |