मंत्री जीतू पटवारी ने अपने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
इंदौर। प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री जीतू पटवारी ने शुक्रवार को अपने राऊ विधानसभा क्षेत्र का सघन भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से रू-ब-रू होकर उनकी समस्याएं सुनी तथा उनका यथासंभव निराकरण किया। इस अवसर पर जीतू पटवारी ने बताया कि राऊ को आदर्श विधानसभा क्षेत्र के रूप में विकसित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ आगामी 28 फरवरी को राऊ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र के विकास के लिये लगभग 500 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। साथ ही किसान ऋण माफी योजना के तहत लाभान्वित किसानों को ऋण माफी के प्रमाण-पत्र भी वितरित करेंगे। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को इसके साक्षी बनने के लिये आमंत्रण भी दिया। उन्होंने कहा कि राऊ को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाया जायेगा। इस विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिये कोई कोर-कसर नहीं रखी जायेगी। क्षेत्र में दलगत भावनाओं से उठकर समग्र विकास के कार्य किये जायेंगे। मंत्री पटवारी ने क्षेत्र में किसानों को खसरा एवं खतोनी की नकल एवं ऋण पुस्तिकाओं का वितरण भी किया।
उन्होंने कहा कि सरकार अब संवेदनशील होकर तेजी से कार्य कर रही है। किसानों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिये तहसील एवं जिला कार्यालय के चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से स्थानीय स्तर पर ही समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।
मंत्री पटवारी ने अपने भ्रमण की शुरूआत राऊ से में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर री। इसके बाद वे ग्राम रंगवासा पहुंचे। यहां उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और कहा कि गांव में सामुदायिक भवन, दो मंदिरों का जीर्णोद्धार, तालाब जीर्णोद्धार एवं सौदर्यीकरण, दो समाजों के लिये धर्मशाला ,ओपन जिम आदि का कार्य करवाये जायेंगे। इसके बाद वे ट्रेजर फेंटेसी पहुंचे यहां उन्होंने नागरिकों से रू-ब-रू होकर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि हवा बंगला से राऊ बॉयपास तक फोर लेन सडक़ का निर्माण किया जायेगा। इस क्षेत्र में पुलिस चौकी बनाई जायेगी। इसके बाद वे ग्राम सिंदोड़ा पहुंचे, जहां ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और कहा कि सिंदौड़ा के तालाब में नर्मदा का पानी लाया जायेगा।