Video

Advertisement


कांवरियों की कार त्र्यंबकेश्वर मंदिर के पास गौरी सरोवर में गिरी तीन की मौत
bhind,  Three died , Gauri lake , Kanambariya,Trimbakeshwar temple
भिंड। मध्य प्रदेश के भिण्ड जिले में महाशिवरात्रि पर्व के दिन बड़ा हादसा हो गया। यहां त्र्यंबकेश्वर मंदिर में कांवड़ भरकर आए तीन कांवरियों की कार गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 2:40 बजे गौरी सरोवर में जा गिरी। हादसे में कार सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर और एएसपी समेत पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को सरोवर से बाहर निकाला। तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के डेड हाउस भिजवा दिया गया। वहीं अपनी आंखों के सामने अपनों को खो देने के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 
 
जानकारी अनुसार महाशिवरात्रि पर्व के लिए भारौली खुर्द गांव से बृजमोहन सिंह 50 पुत्र परमाल सिंह राजावत, चंद्रभान सिंह उर्फ लला 25 पुत्र यदुनाथ सिंह राजावत, बृजकिशोर शर्मा 22 पुत्र सत्यनारायण शर्मा गुरुवार को श्रृंगीराम पुर कांवर लेकर रवाना हुए थे। वहां से कांवर भरकर तीनों रात देर रात 1:30 बजे वापस लौटे। कांवरियों में से एक बृजमोहन सिंह का बेटा पंकज रात 2:40 बजे सिंह एंडुवर कार क्रमांक एमपी 21 सीए 0084 में मां विनीता देवी, दादी रामादेवी और चंद्रभान की मां ओमवती सिंह और पत्नी सपना सिंह को लेकर गौरी सरोवर किनारे तीनों को लेने आया था। यहां त्र्यंबकेश्वर मंदिर के सामने पंकज ने कार खड़ी कर दी और अन्य परिजनों के साथ कार से नीचे उतरकर बाहर खड़े हो गए। पंकज के पिता बृजमोहन सिंह, बृजकिशोर शर्मा थकावट दूर करने के लिए कार में बीच वाली सीट पर बैठ गए। आगे ड्राइवर सीट पर चंद्रभान सिंह बैठ गए। इस दौरान चंद्रभान सिंह ने पंकज से कार की चाबी मांग ली। चाबी देकर पंकज परिजन के पास वापस चला गया। चंद्रभान सिंह ने कार में चाबी लगाकर उसे स्टार्ट कर लिया। कार के आगे बढ़ने पर उसने ब्रेक लगाने की कोशिश की लेकिन गलती से पैर एक्सीलेटर पर चला गया। इससे कार करीब 100 की स्पीड से त्र्यंबकेश्वर मंदिर के सामने बने घाट की ओर घूमकर सरोवर में जा गिरी। कार के सरोवर में डूबते ही वहां चीख पुकार मच गई। मौके पर मौजूद परिजनों और अन्य लोगों ने मदद के लिए रस्सी से गाड़ी को बाहर खिंचने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। सरोवर में गिरी कार को निकालने के प्रयास के दौरान अंदर फंसे तीनों लोग बचाने के लिए चीख रहे थे। इस दौरान इन्होंने बाहर निकलने के लिए कार का शीशा तोड़ा। शीशा टूटते ही कार में पानी भरने लगा। इससे तीनों की डूबकर मौत हो गई। इधर हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर छोटे सिंह, एएसपी संजीव कंचन, एसडीएम इकबाल मोहम्मद मौके पर आ गए थे। स्थानीय गोताखोरों को मदद के लिए बुलाया गया। आखिरकार क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला जा सका। कार बाहर निकलने पर तीनों के शव पीछे की सीटों पर मिले। शवों को देखकर परिजन बेहाल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामला दर्ज कर लिया है। 
Kolar News 21 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.