Video

Advertisement


नए नजरिये से काम कर रही मध्‍यप्रदेश सरकार कमलनाथ
chindwara, Madhya Pradesh government, Kamal Nath,working from a new perspective

छिन्दवाड़ा । मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार नये नजरिये से प्रदेश के चहुंमुखी विकास की दिशा में कार्य कर रही है। उन्‍होंने कहा क‍ि व्यवसाय से जुड़ी सुगम, सरल प्रक्रिया एवं प्रदेश सरकार की उदार नीतियों से उद्योगपतियों एवं निवेशकों में मध्यप्रदेश के प्रति विश्‍वास बढ़ा है, जिससे बड़ा निवेश प्रदेश में आया है जो औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ाने के साथ ही चिकित्सा व शिक्षा के क्षेत्र के विकास में सहायक होगा। उक्‍त बातें मुख्यमंत्री ने गुरुवार को छिन्दवाड़ा जिले के ग्राम उमरहर में 30 लाख रुपये की लागत से तैयार मॉडल गौ-शाला के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।  इस अवसर पर सांसद नकुल नाथ, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुखदेव पांसे, सामाजिक न्याय, नि:शक्तजन कल्याण और अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया मौजूद रहे। 

 
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वचनपत्र के अनुसार प्रदेश की प्रत्येक पंचायत मुख्यालय में आदर्श गौ-शाला का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छिन्दवाड़ा जिले में ही 31 गौ-शालाओं का निर्माण किया जा रहा है, जो प्रगति पर है। इन गौ-शालाओं से गौ-मूत्र एवं गोबर के प्रसंस्करण एवं अन्य उत्पाद जैविक खेती को बढ़ावा देंगे तथा गौ-शाला से जुड़े व्यक्तियों की आय में वृद्धि होगी। सांसद नकुल नाथ ने कहा कि गौ-सेवा हमारी परंपरा ही नहीं अपितु हमारा कर्तव्य भी है। मंत्री पांसे ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशन में गौ-वंश संरक्षण की दिशा में प्रत्येक ग्राम पंचायत में आदर्श गौ-शाला के निर्माण किये जाने से आम जनों की आस्था एवं संवेदनाओं को शासन द्वारा सम्मान देने का कार्य किया जा रहा है। मंत्री घनघोरिया ने कहा कि गौ-संरक्षण व गौ-पूजन पुरातन काल से ही हमारे धर्म में बसा है। प्रदेश के प्रत्येक ग्राम में गौ-शाला निर्माण किये जाने की योजना से शासन द्वारा गौ-माता के प्रति अपना सम्मान व्यक्त कर इसे चरितार्थ किया गया है। 
 
कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा प्रतीकात्मक रूप से संगम स्व-सहायता समूह को कृषि क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर 2.50 लाख रुपये, अहिल्या स्व-सहायता समूह को एक लाख रुपये एवं राहुल विश्‍वकर्मा को मुख्यमंत्री स्व-रोजगार योजना के तहत केंटीन व्यवसाय के लिए एक लाख रुपये लागत की परियोजना के स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना, चौरई विधायक सुजीत चौधरी, कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजनों की उपस्थिति रहे।
 
Kolar News 20 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.