भोजपुर महोत्सव भगवान अर्धनारीश्वर से लेकर शिव के अनेक रूपों पर होंगी प्रस्तुतियां
भोपाल । विश्व प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल भोजपुर में महाशिवरात्रि पर्व पर इस वर्ष भी संस्कृति संचालनालय द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से भोजपुर उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। दो दिनों तक चलनेवाला यह उत्सव भोजपुर के एतिहासिक शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित किया जाएगा ।
इस संबंध में जानकारी के अनुसार कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने भोजपुर उत्सव आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश एसडीएम गौहरगंज तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गौहरगंज को दिए हैं। शुक्रवार शाम 7 बजे से यह शुरू होगा। समारोह में मुख्य अतिथि संस्कृति, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ शामिल होंगी। भोजपुर उत्सव में शिव भक्ति पर आधारित गायन एवं नृत्य की सभाएं आयोजित की जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पूर्व तक इसे मनाने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई थी। जिसके बाद अनन फानन में संस्कृति संचालनालय ने एक दिन पूर्व ही इसे लेकर अपना कार्यक्रम आदेश जारी किया है।