Video

Advertisement


महाशिवरात्रि पर ओंकारेश्वर मंदिर में रहेगी चाक चौबन्द व्यवस्था
khandw, occasion of Maha Shivaratri, roundabout arrangement, Omkareshwar temple
खंडवा। ओंकारेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन शुक्रवार को वीआईपी गेट से दर्शन नहीं होंगे। नर्मदा में नौका विहार भी बंद रहेगा। संत-महात्माओं के लिए सुबह 4 से 6 बजे तक मंदिर में पूजन व दर्शन की व्यवस्था रहेगी। यहां आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग के लिए यातायात पुलिस ने योजना तैयार की है। चार पहिया वाहनों के लिए मुख्य पार्किंग कुबेर भंडारी क्षेत्र में बनाई गई है। दो पहिया के लिए बालवाड़ी मोहल्ले में पार्किंग व्यवस्था तय की गई है। पुलिस थाने के सामने पुराने बस स्टैंड परिसर में वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। सिंहस्थ द्वार तक बसों की व्यवस्था रहेगी।
 
 
व्यवस्था के लिए ट्रैफिक जवान तैनात किए
 
शिवरात्रि को देखते हुए ओंकारेश्वर में ट्रैफिक पुलिस के चार जवानों को अस्थायी रूप से तैनात किया है। जो कि ट्रैफिक व्यवस्थाएं संभाल रहे हैं। पुलिस जवानों ने पुल से निकल रहे वाहन चालकों को रोककर समझाइश दी। कुछ वाहनों की हवा भी निकाली। जोखिम भरे मार्गों पर न जाने की सलाह ही। सूबेदार देवेंद्रसिंह ने बताया कि इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर इंदौर से ओंकारेश्वर आने वाले व खंडवा की ओर से ओंकारेश्वर जाने वालों के कारण हाईवे पर जाम जैसी स्थिति न हो इससे निपटने के लिए जरूरत पड़ने पर देशगांव से ट्रैफिक को डायवर्ट कर खरगोन होते हुए इंदौर के लिए वाहनों को छोड़ेंगे।
 
शिवरात्रि पर व्रत खोलने का समय
 
पंडित दीपक चौरे ने बताया कि चतुर्दशी तिथि भगवान शिव की तिथि मानी जाती है। चतुर्दशी तिथि को ही शिवरात्रि होती है। 21 फरवरी को त्रयोदशी के दिन जो लोग पूजन नहीं कर पा रहे हैं तो वो 22 फरवरी को भी चतुर्दशी के समय तक शिव का पूजन कर सकते हैं। मंदिरों में 22 फरवरी को भी धूमधाम से शिव का पूजन किया जाएगा। शिवरात्रि तभी मनानी चाहिए जिस रात्रि में चतुर्दशी तिथि हो ।
 
Kolar News 20 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.