भोपाल। भारत भवन अपनी स्थापना की 38 वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस अवसर पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार, 19 फरवरी को हिन्दी फीचर फिल्म ‘परिचय’ का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा लोकनृत्य और लोक संगीत के अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
भारत भवन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 19 फरवरी को दोपहर 2.00 बजे से फ़िल्म ‘परिचय’ का का प्रदर्शन किया जाएगा। 1972 में बनी इस फिल्म का निर्देशन गुलजार ने किया है और पटकथा भी उन्हीं की लिखी है। इस फिल्म में जितेंद्र, जया भादुड़ी, प्राण, संजीव कुमार, ए.के.हंगल, सुचित्रा सेन एवं असरानी आदि प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सायंकालीन सत्र में शाम 6.30 बजे से सुश्री शारदा पचलिया और साथी कलाकारों द्वारा सैताम नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके उपरांत शाम 6.50 बजे से दुर्गेश भलावी तथा साथी कलाकारों द्वारा रमढोल नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। शाम 7.15 बजे से सुश्री स्वाति उखले तथा साथी कलाकारों द्वारा मालवी लोकगीत प्रस्तुत किए जाएंगे। शाम 7.45 बजे से सुश्री मनीषा शास्त्री तथा साथी कलाकारों द्वारा निमाड़ी लोकगीत प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति रात्रि 8.15 बजे से होगी, जिसमें सुश्री उर्मिला पाण्डे तथा साथी कलाकारों द्वारा बुन्देली लोकगीत प्रस्तुत किए जाएंगे।