Video

Advertisement


कसराबद में 29 फरवरी से शुरू होगा दो दिनी मिर्च महोत्सव
khargon, Two day ,chilli festival ,begin from 29 February,Kasarabad
खरगौन। मध्यप्रदेश के पश्चिमी निमाड अंचल का कसरावद क्षेत्र तीखी मिर्च के उत्पादन में अग्रणी है। यहां की मिर्च को नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा जिले के कसरावद में दो दिवसीय मिर्च महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव का आगामी 29 फरवरी को शुभारम्भ होगा और यह एक मार्च तक चलेगा। 

प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि निमाड़ी तीखी मिर्च की पहचान केवल देश ही नही, बल्कि पूरे विश्व मे हो। साथ ही हमारे किसान जिस तरह मिर्च की खेती करते है, उनकों तकनीकी जानकारी नही होने की स्थिति में मनचाहा उत्पादन नही ले पाते है। इसलिए उनको तकनीकी जानकारी सहित उनके उत्पादित निमाड़ी मिर्च की ब्रांडिंग करना आवश्यक हो गया है। इसीलिए इस मिर्च महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कई बड़ी कंपनियां शिरकत करेंगी।

कृषि मंत्री ने बताया कि यह आयोजन मिर्च को लेकर है, लेकिन इससे पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इस आयोजन में 120 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां विभिन्न कंपनियों के लाइव डेमों भी दिखाएंगे। साथ ही निमाड़ी कवि सम्मेलन, निमाड़ी व्यंजन, गणगौर और भगोरिया नृत्य की भी प्रस्तुतियां दी जाएगी। तकनीकी सत्र में निमाड़ में मिर्च की संभावनाएं तथा यहां मिर्च पर होने वाले वायरस अटैक से निजात पाने लिए विशेष फोकस होगा। 

मिर्च महोत्सव को लेकर खरगौन कलेकर गोपालचंद्र डाड मंगलवार को शाम 5 बजे स्थानीय व बाहर से आने वाली मिर्च बीज उत्पादक व अन्य कंपनियों के साथ बैठक करेंगे। इसके पश्चात वे प्रेसवार्ता कर महोत्सव से संबंधित जानकारी मीडिया से साझा करेंगे।
Kolar News 18 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.