Video

Advertisement


मैहर में तीन दिवसीय उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह का शुभारंभ आज
satna,  Three day ,Ustad Alauddin Khan ,Music Festival,Maihar
सतना| जिले के प्रसिद् तीर्थ स्थल मैहर में 17 से 19 फरवरी तक तीन दिवसीय उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत समारोह का आयोजन होने जा रहा हैं| स्टेडियम ग्राउंड मैहर में होने जा रहे इस तीन दिवसीय समारोह का शुभारम्भ प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं निःशक्त जनकल्याण, अनुसूचित जनजाति कल्याण तथा जिले प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया के मुख्यातिथ्य में तथा सासंद गणेश सिंह, विधायक नारायण त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेश घई के विशिष्ट आतिथ्य में सोमवार 17 फरवरी को सायं 8 बजे से होगा।
    
उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी भोपाल द्वारा आयोजित होने वाले पद्मविभूषण उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत समारोह में 17 फरवरी को मैहर बाद्य वृन्द वादन द्वारा वाद्य वृन्द, सुश्री रमा वैद्यनाथन नई दिल्ली एवं साथी द्वारा भरतनाट्यम समूह का नृत्य, डॉ. अनिल चौधरी नईदिल्ली द्वारा पखावज वादन, मंजरी असनारे नासिक द्वारा गायन तथा जयदीप घोष कोलकाता द्वारा सरोद वादन के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
     
इसी प्रकार 18 फरवरी को मैहर बाद्य वृन्द द्वारा वाद्य वृन्द वादन, मोनालिसा घोष एवं साथी कोलकाता द्वारा ओडि़सी समूह नृत्य, रजी मोहम्मद रायपुर द्वारा पियानो वादन, सुनील मसूरकर इन्दौर द्वारा गायन, केेडि़या बन्धु झारखण्ड द्वारा सितार-सरोद जुगलबंदी तथा 19 फरवरी को मैहर बाद्य वृन्द द्वारा वाद्य वृन्द वादन, प्रेरणा श्रीमाली नईदिल्ली द्वारा कथक नृत्य, कलापिनी कोमकली देवास द्वारा गायन, भरत नायक ग्वालियर द्वारा सितार वादन, अर्णव चटर्जी कोलकाता द्वारा गायन एवं तरूण भट्टचार्य कोलकाता एवं रूपक कुलकर्णी द्वारा संतूर, बांसुरी जुगलबंदी के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
Kolar News 17 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.