Video

Advertisement


संस्कृति के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रहा है मध्यप्रदेश
bhopal,  Madhya Pradesh,setting new dimensions, field of culture
भोपाल। प्रदेश की संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने गुरुवार शाम को राजधानी भोपाल में बहुकला केन्द्र भारत भवन की स्थापना के 38वें वर्ष पर आयोजित ग्यारह दिवसीय समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संस्कृति के क्षेत्र में मध्यप्रदेश नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। कला और कलाकारों के सम्मान एवं संरक्षण के लिए राज्य सरकार सजग है। 

मंत्री डॉ. साधौ ने कहा कि कहा कि भारत भवन की गतिविधियों को विविध और व्यापक बनाया जा रहा है। प्रदेश में पहली बार सिरेमिक कला की अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी लगाई गई है। भारत सहित अमेरिका, आस्ट्रेलिया, इजराइल, जापान, साउथ कोरिया, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, चाइना और फ्रांस के ख्याति प्राप्त सिरेमिक आर्टिस्ट इसमें आमंत्रित किए गए हैं। इनकी बनाई कलाकृतियाँ विश्व स्तर के सृजन की परिचायक हैं।

मंत्री डॉ. साधौ ने प्रारंभ में अंतरंग सभागार और कलादीर्घा के द्वार पर दीप जलाकर वर्षगांठ समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी 1982 को तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी ने इस केन्द्र का उद्घाटन किया था। डॉ. साधौ ने प्रदर्शनी के अवलोकन के साथ ही आमंत्रित कलाकारों से बातचीत की।

पंडित राजन-साजन मिश्र का गायन


भारत भवन वर्षगांठ समारोह के पहले दिन बनारस के प्रख्यात गायक पं. राजन-साजन मिश्र ने गायन प्रस्तुत किया। पं. राजन मिश्र और साजन मिश्र ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती की आराधना प्रस्तुत करते हुए राग श्री में आराधना प्रस्तुत की। इस अवसर पर प्रमुख सचिव संस्कृति पंकज राग उपस्थित थे। समारोह के प्रारंभ में गायक मिश्र बंधुओं का पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया गया।
Kolar News 14 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.