भोपाल। भोपाल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को सुबह 9.00 बजे प्लेटफार्म नम्बर-2 के ऊपर फुट ओवरब्रिज का कुछ स्लैब टूटकर प्लेटफॉर्म पर गिर गया था, जिसमें नौ यात्री घायल हो गए थे। मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) उदय बोरवणकर ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये हैं।
भोपाल रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे ने तत्काल घायल यात्रियों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये एवं मण्डल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर रेल अधिकारियों की टीम के साथ भोपाल स्टेशन पर पहुंच गये। घटना में कुल नौ यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 7 घायल यात्रियों को चिरायु हॉस्पिटल एवं 2 घायलों को हमीदिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।
उन्होंने बताया कि मण्डल रेल प्रबंधक ने रेल अधिकारियों और रेल चिकित्सकों के साथ स्वयं चिरायु तथा हमीदिया हॉस्पिटल जाकर घायलों की स्थिति की पूरी जानकारी ली है। घायलों में से किसी भी यात्री के शरीर के अंग की क्षति नहीं हुई है। उन्हें केवल शारीरिक चोटें आई हैं। सभी घायलों को रेलवे की तरफ से पूरी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। डीआरएम ने कहा है कि रेलवे की पूरी सहानुभूति व संवेदना इस असमायिक घटना में घायल यात्रियों और उनके परिजनों के साथ है।
उन्होंने बताया कि घटना की उच्च स्तरीय जांंच के आदेश दे दिये गये हैं और रेलवे द्वारा घायलों को रेल नियमानुसार तत्कालिक अनुग्रह राशि भी प्रदान की जा रही है।