भोपाल | भोपाल से बड़ी खबर सामने आ रही है| भोपाल रेलवे स्टेशन पर 2 और 3 नंबर प्लेटफार्म को जोड़ने वाला फुटओवर ब्रिज का एक हिस्सा अचानक नीचे आ गिरा| ओवर ब्रिज की सीढ़ियां गिरने से 9 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है| ऑटो और एंबुलेंस से हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया हैं|
हादसा गुरुवार सुबह तक़रीबन 9:00 बजे हुआ | घटना के बाद स्टेशन पर भगदड़ की स्थिति बन गई। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और यात्रियों को वहां से हटाया। घायलों को रेलवे के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। घटना वाले स्टेशन से ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है। घटना में रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है।