भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आगामी 16 मार्च से शुरू होगा, जो कि आगामी 13 अप्रैल तक चलेगा। इस दौरान वर्ष 2020-21 का बजट भी पेश किया जाएगा। मंगलवार देर रात राज्यपाल लालजी टंडन ने मंजूरी मिलने के बाद विधानसभा सचिवालय द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
जारी अधिसूचना के अनुसार, मप्र विधानसभा के बजट सत्र की आगामी 13 अप्रैल को राज्यपाल लालजी टण्डन के अभिभाषण से शुरुआत होगी। यह प्रदेश की पंद्रहवीं विधानसभा का पांचवां सत्र होगा, जो कि 13 अप्रैल तक चलेगा। इस सत्र में प्रदेश की कमलनाथ सरकार वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए अपना बजट पेश करेगी। हालांकि वित्त मंत्री तरुण भनोत विधानसभा में किस दिन बजट पेश करेंगे, यह तय नहीं है। इस सत्र में सरकार कई अहम विधेयक भी विधानसभा में पेश करेगी।
कमलनाथ सरकार पहले ही घोषणा कर चुकी है कि नये साल में प्रदेश के नागरिकों पर वह नये कर का बोझ नहीं डालेगी, लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि आर्थिक संकट से जूझ रही प्रदेश सरकार बजट में अपना राजस्व बढ़ाने के लिए नये कदम उठा सकती है। संभावना जताई जा रही है कि लोगों के खुश करने के लिए बजट में कुछ लोकलुभावन घोषणाएं हो सकती हैं। केंद्रीय बजट में राज्य के कोटे की करीब 14 हजार करोड़ रुपये की राशि कम करने का असर भी राज्य के बजट पर दिख सकता है और कुछ योजनाएं भी बंद करने की घोषणाएं सरकार कर सकती हैं।