Video

Advertisement


अवैध खनन पर नही लग पा रहा विराम जिले में खनिज सम्पदा के दोहनकर्ता सक्रिय
narsihpur, Illegal mining ,could not be stopped, exploitation,mineral resources
नरसिंहपुर। एक ओर प्रदेश सरकार अवैध खनन पर कार्रवाई करने के लिये सक्रिय है। जिले के आला अधिकारी भी अवैध खनन के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिये आतुर है ताकि अवैध खनन रूक सकें। लेकिन अधिकारियों की सतत् कार्रवाई के बाद भी जिले में अवैध खनन पर कोई विराम नही लग पा रहा है और खनन माफिया प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए निरंतर दिन रात अवैध खनन कर रहे है।
 
अवैध खनन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों पर निरंतर ऊंगलियां उठ रही है। अधिकारी भी चौकन्ने बने हुये है और निरंतर कार्रवाई कर रहे है। इसके बावजूद भी जिले में भू -सम्पदा का दोहन ना रूक पाना जिले के लिये चिंता का विषय बना हुआ है। ऐसे में अधिकारियों द्वारा की जा रही कार्रवाई पर भी सवाल खड़े हो रहे है। फिलहाल जिला प्रशासन का खनिज विभाग कार्रवाई करने में पीछे नही हट रहा और गत दिवस कार्रवाई कर कुछ ट्रेक्टरों को खनन करते पकड़ा गया है। 
 
छली जा रही खनिज सम्पदा
जिले में खनिज माफियाओं द्वारा जिले की खनिज सम्पदा को बेकदर छलने का कार्य किया जा रहा है।  सतत रुप से चल रहे खनन कार्य से जिला प्रशासन के साथ - साथ प्रदेश सरकार पर भी सवाल उठ रहे है। जिले के खनिज माफिया किसी भी स्थिति में अवैध खनन बंद करने के मूड में नजर नही आ रहे जबकि खनिज विभाग एंव तहसीलदार व पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाईंया की जा रही है। खनिज माफिया सक्रियता से प्रशासन की आंखो में धूल झोंक कर रेत का अवैध परिवहन व खनन निरतंर कर रहे है।
 
1 ट्रेक्टर पर हुई कार्रवाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को नरसिंहुार जिला मुख्यालय में प्रशासन ने कार्यवाही कर कठल पेट्रोल पंप एवं साकल तिराहे के बीच एक ट्रेक्टर को पकड़ा, जिस पर प्रशासन द्वारा रेत अधिनिम 2019 के तहत कार्रवाई की गई एवं मामला कलेक्टर कोर्ट में पेश किया गया है। जानकारी देते हुये खनिज निरीक्षक द्वारा बताया गय कि उक्त ट्रेक्टर में नंबर दर्ज नही है एवं बिना रायल्टी के अवैध परिवहन कर रहा था। नंबर ना लिखे होने के कारण मालिक का नाम सामने नही आ सका है और ट्रेक्टर चालक पप्पू पिता राम प्रसाद ठाकुर निवासी सुरगी के नाम पर प्रकरण तैयार किया गया है। उक्त ट्रेक्टर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर कोतवाली पुलिस को सौंपा गया है।
 
सौंपे गये थे ज्ञापन
अवैध खनन माफियाओं के विरूद्ध कुछ जागरूक नागरिकों द्वारा पूर्व में ज्ञापन सौंपे गये थे। जिसमे उल्लेख किया गया था कि कुछ बिना नंबर के ट्रेक्टर धड़ल्ले से अवैध रेत का परिवहन कर रहे है और ज्ञापन के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हुआ। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है ।
 
कैसे रूकेगा अवैध खनन
प्रशासन जिले में अवैध खनन को बंद कराने के लिये प्रयासरत है लेकिन प्रशासन को भी यह समझ नही आ रहा है कि उक्त अवैध खनन कैसे रूकेगा। फिलहाल अवैध खननकर्ताओं पर प्रशासन की कड़ी नजर बनी हुई और आये दिन कार्रवाई की जा रही है। अब देखना यह होगा कि जिले के अवैध खननकर्ता प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के बाद क्या खनन बंद करेंगे या प्रशासन को इसी प्रकार चुनौती देते रहेंगे ।
 
इस संबंध में नरसिंहपुर के खनिज निरीक्षक सुमित गुप्ता का कहना है कि अवैध खनन को लेकर हमारे द्वारा निरंतर कार्रवाई की जा रही है एवं गत दिवस बिना रायल्टी के रेत परिवहन करते हुए एक ट्रेक्टर को पकड़ा गया है। जिसमें नंबर नही लिखा है, चालक से ट्रेक्टर के मालिक की पूछताछ की जा रही है । जिससे यह स्पष्ट हो जायेगा कि उक्त ट्रेक्टर किस व्यक्ति का है एंव रेत नीति 2019 के तहत प्रकरण तैयार कर कलेक्टर कोर्ट में पेश किया गया।
Kolar News 12 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.