Video

Advertisement


दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम भाजपा के लिये कड़े सबक सीएम कमलनाथ
bhopal, Delhi assembly election results, tough lessons for BJP, CM Kamal Nath
भोपाल| दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके है और एक बार फिर वहां आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है| चुनाव में जीत मिलने के बाद सीएम केजरीवाल को देश भर से राजनेता बधाई दे रहे हैं| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी अरविन्द केजरीवाल को बधाई दी है| साथ ही सीएम कमलनाथ ने दिल्ली में भाजपा को मिली शिकस्त के लिए तंज कसते हुए कहा है कि दिल्ली के परिणाम भाजपा के लिए सदस्य सबक के रूप में हैं| 
 
सीएम कमलनाथ ने मंगलवार शाम ट्वीट कर दिल्ली में कांग्रेस को मिली हार के लिए मंथन करने कि बात कही है| उन्होंने ट्वीट कर लिखा "दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिलने पर मै मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को बधाई देता हूँ और उम्मीद व विश्वास करता हूँ कि दिल्ली की नवनिर्वाचित सरकार उनके नेतृत्व में दिल्ली के विकास, प्रगति व जनहित को लेकर कार्य कर जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।
 
एक अन्य ट्वीट कर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने लिखा " कांग्रेस पार्टी के लिये भले परिणाम अनुकूल नहीं रहे, हम पार्टी स्तर पर इसकी समीक्षा भी करेंगे, मंथन भी करेंगे लेकिन दिल्ली के विधानसभा चुनाव के यह परिणाम भाजपा के लिये एक कड़े सबक़ के रूप में है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, छतीसगढ़ के बाद महाराष्ट्र, झारखंड और अब दिल्ली के परिणामों ने यह साबित कर दिया है कि भाजपा की नफ़रत व बाटने की राजनीति को देशवासी नकारते जा रहे है। पूरी भाजपा ने देश की राजधानी दिल्ली के इस चुनाव में अपने आप को पूरी तरह से झोंके रखा, मुद्दों से भटकाने का व गुमराह करने का जमकर प्रयास किया, जमकर झूठ परोसा लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाये।यह परिणाम केन्द्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियो की हार है, यह भाजपा के लिये आत्मचिंतन का समय है, यह परिणाम देश से भाजपा को नकारने की जो शुरुआत हो चुकी है, उसी कड़ी के रूप में है।
Kolar News 11 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.