मंदसौर। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में भीलवाड़ा-कोटा राजमार्ग पर बीगोद और त्रिवेणी के बीच जबरदस्त सड़क हादसा हुआ है। इसमें मध्यप्रदेश के रहने वाले नौ लोगों की मौत हो गई। सभी राज्य के मंदसौर जिले के संधारा गांव के रहने वाले थे। हादसा सोमवार रात का है जब कोटा से भीलवाड़ा आ रही रोडवेज बस ने क्रूजर जीप को टक्कर मार दी। सभी भीलवाड़ा में शादी समारोह में भाग लेने के बाद वापस अपने गांव लौट रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि जीप का आधा हिस्सा पूरी तरह से खत्म हो गया। मंदसौर प्रशासन ने शव लाने के लिए प्रशासनिक टीम को राजस्थान भेज दिया है।
पुलिस एवं बस में सवार प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रोडवेज की बस की स्पीड करीब 90 किलोमीटर प्रति घंटा थी। बस में करीब 30-40 सवारियां थीं। सवारियों ने ड्राइवर को बस आराम से चलाने को भी कहा था लेकिन उसने स्पीड कम नहीं की। स्पीड को लेकर ड्राइवर की यात्रियों से बहस भी हुई थी। इसी बीच ड्राइवर को बस के आगे चल रहा ट्रैक्टर नजर नहीं आया। जब यह हादसा हुआ, तब ड्राइवर का ध्यान आगे सड़क पर न होकर बस के यात्रियों पर था जब तक वह अपने को सम्हाल पाता और सामने देख पाता तब तक घटना घट गई । दूसरी ओर ट्रैक्टर के भी पीछे लाइट एवं रिफ्लेक्टर नहीं थे। इसके बाद बीगोद और त्रिवेणी के बीच रात नौ बजे के करीब भीलवाड़ा से आ रही रोडवेज बस ने क्रूजर जीप को टक्कर मार दी। क्रूजर जीप बिल्कुल पिचक गई। क्रूजर में बैठे 15 में से नौ लोगों की मौत हो गई। इनमें से सात एक ही परिवार के थे। बाकी दो में एक उनका पारिवारिक मित्र तो दूसरा जीप का ड्राइवर था।
हादसा इतना भयानक था कि पुलिस को क्रूजर जीप से शव निकालने में ही रात के 12 बज गए। घायलों को भीलवाड़ा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था जिसमें से इन घायलों में से दो की मौत अस्पताल में हुई । वहीं क्रूजर में सवार छह लोग अब भी गंभीर रूप से घायल हैं। इनमें तीन साल की एक बालिका भी है। आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया है कि मंदसौर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक लगातार भीलवाड़ा प्रशासन के संपर्क में हैं। क्रूजर जीप में सवार मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के संधारा गांव के रहने वाले ये सभी लोग भीलवाड़ा में शादी समारोह में अपनी बुआ के लिए मायरा लेकर आए थे जो मायरा भरने के बाद वापस अपने गांव जा रहे थे।
रोडवेज बस के एक घायल यात्री कांस्टेबल रामप्रसाद ने बताया कि बीगोद के पास बस के आगे ट्रैक्टर चल रहा था। पहले बस ड्राइवर को ट्रैक्टर नजर नहीं आया। बस जब ट्रैक्टर के पास पहुंची तो अचानक ट्रैक्टर दिखा। बस ड्राइवर घबरा गया और ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में उसने बस को साइड से घुमाया। इतने में सामने की तरफ से आ रही जीप से वह जा टकरा गई और बस भी खड्डे में गिर गई।