भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिल्ली इलेक्शन चुनाव परिणामों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को मालूम था कि उन्हें वहां विधानसभा की कोई भी सीट मिलने नहीं जा रही।
उन्होंने मंगलवार यहां कहा कि हमारा संगठन और मैं यह पहले से ही जानते थे कि वहां कांग्रेस कहीं नहीं है लेकिन इसमें सबसे बड़ी बात ये है कि भाजपा का क्या परिणाम हुआ केंद्र में, जोकि इतनी लम्बी चौड़ी बात करते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र भी दिल्ली में है। यदि लोग संतुष्ट होते , यदि सबसे ज्यादा सत्ता के करीब लोग किसी स्थान पर हैं तो वह दिल्ली है। मोदीजी भी तो दिल्ली के सबसे ज्यादा करीब हैं। फिर ये क्या हुआ?
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्र की भाजपा सरकार और प्रधान मंत्री मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने केवल विकास की बात की है, भारतीय जनता पार्टी का सही चेहरा पूरे देश ने देख लिया । वह पूरे देश में आज पहचाना जा रहा है। सभी का ध्यान मोदी की राजनीति पर है। आज मोदीजी बेरोजगारी की कोई बात नहीं करते । किसी क्षेत्र के बारे में बात नहीं करते । राष्ट्रवाद, पाकिस्तान, सीएए, जैसे मुद्दे ही उनके पास हैं।
उन्होंने कहा कि मेरा तो सीधे तौर पर मानना है कि यह एक बुनियादी प्रश्न है ? सीएए पर कोई वार हो रहा है? कोई रिफ्यूजी आ रहे हैं? तब इसकी क्या आवश्यकता थी ? कौन सी आफत थी कि आप संसद को 12 बजे तक बिठाकर बिल पास कर रहे हैं । मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके पीछे मोदी सरकार का क्या लक्ष्य था, जब कोई वार नहीं था, रिफ्यूजी नहीं आ रहे तब फिर क्यों यह निर्णय लिया गया। उन्होने कहा कि सच पूछिए तो वे ऐसा कर देश को बांटने का संदेश देना चाहते थे ।