भोपाल। हज-2020 के लिये मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी द्वारा आवेदकों को सीटों का वितरण करने के लिये ताजुल मसाजिद में कम्प्यूटर लॉटरी (कुर्रा) का कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है। कुर्रा से चयनित आवेदकों को चयन की सूचना एस.एम.एस. द्वारा दी जा रही है। चयनित आवेदकों को 15 फरवरी तक हज राशि की पहली किश्त के रूप में 81 हजार रुपये प्रति आवेदक विशेष पे-इन-स्लिप के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक अथवा यूनियन बैंक में जमा करनी होगी। जिसमें कि अब सिर्फ पहली किश्त की राशि जमा कराने के लिए 05 दिन ही शेष बचे हैं ।
कुर्रा की जानकारी के लिए हज कमेटी ऑफ इंडिया की वेबसाइटwww.hajcommittee.gov.in एवं मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी की वेबसाइट www. mphajcommittee.com पर देखी जा सकती है। आवेदक राज्य हज कमेटी के टेलीफोन नम्बर-0755-2530139 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि हज 2020 के मुकम्मल सफर के लिए इस वर्ष हज कमेटी ऑफ इंडिया से मध्यप्रदेश हज कमेटी को 4864 सीटों का कोटा आवंटन हुआ है। पिछले वर्ष की अपेक्षा 224 सीटें अधिक मिली हैं। हज जाने के लिए प्रदेशभर से 12601 लोगों ने आवेदन किया है। मप्र हज कमेटी के सीईओ दाउद अहमद खान ने बताया कि प्रदेश को मिली 4864 सीटों में से 667 सीटें 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए आरक्षित हैं । इसके अलावा अन्य आरक्षित श्रेणी की 43 सीटें व सामान्य श्रेणी के लिए 4154 सीटों का कुर्रा के जरिए आवंटन किया गया है।
पिछले वर्ष 2019 में 4640 सीटें आवंटित हुई थीं। 15654 लोगों ने अपना पंजीयन कराया था। 4640 सीटों में से 3820 सीटें सामान्य श्रेणी के लिए आरक्षित थीं। हज 2019 की तुलना में इस वर्ष 2020 में 224 हज सीटों का कोटा अधिक प्राप्त हुआ है। लेकिन पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष 3053 कम लोगों ने हज के लिए अभी अपना पंजीयन कराया है। जबकि गत वर्ष प्रदेश को कम कोटा आवंटन हुआ था और आवेदन ज्यादा आए थे। इस साल कम आवेदन होने और सीटें बढ़ने से ज्यादा से ज्यादा लोगों को हज जाने का मौका मिल सकेगा।