Video

Advertisement


मध्यप्रदेश में फिर बदला मौसम का मिजाज, सर्द हवाएं चलने से बढ़ी ठंड
bhopal, Changes in weather, again in Madhya Pradesh, cold winds increase
भोपाल। देश के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के चलते मध्यप्रदेश के मौसम में शनिवार को फिर से बदलाव देखने को मिला है। दिनभर तेज धूप निकलने के बाद शाम को सर्द हवाएं चलने लगी, जिससे ठंड में इजाफा होने लगा है। वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ इलाकों में आगामी 24 घंटों के दौरान हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है।

भोपाल मौसम केन्द्र के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी उदय सरवटे ने बताया कि प्रदेश के कुछ इलाकों में शनिवार को हल्की बूंदाबांदी हुई और प्रदेशभर में सर्द हवाएं चलने से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, राजधानी भोपाल में दिनभर तेज धूप निकली, लेकिन उत्तर पूर्वी हवाएं चलने से ठंड का असर बरकरार है। वहीं पिछले 24 घंटे में जबलपुर, शहडोल व होशंगाबाद संभाग के कुछ हिस्सों में हल्ली बारिश हुई, जबकि शनिवार को शेष संभागों का मौसम शुष्क रहा। 

उन्होंने बताया कि शनिवार को प्रदेश में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रीवा में रिकॉर्ड हुआ, जबकि भोपाल का न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।  उन्होंने बताया कि आगामी 24 घंटों के दौरान प्रदेश के सिवनी, मंडला और बालाघाट जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। भोपाल में शनिवार को अधिकतम तापमान 22.3 और न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री दर्ज किया गया। इसी प्रकार इंदौर में 22.4 व 10.5, ग्वालियर में 22.2 व 7.2 और जबलपुर में अधिकतम तापमान 22.6 व न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री दर्ज किया गया।
Kolar News 8 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.