Video

Advertisement


जयपुर रेनीगुंटा के बीच आज से चलेगी होली स्पेशल ट्रेन
bhopal,Holi special train, run between ,Jaipur Renigunta
भोपाल। रेल प्रशासन द्वारा होली पर्व के अवसर पर अतिरिक्त रेल यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से जयपुर-रेनीगुंटा के बीच आज (शुक्रवार) से होली स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 09715-09716 जयपुर-रेनीगुंटा-जयपुर स्पेशल एक्सप्रेस आगामी 30 मार्च तक दोनों दिशाओं में आठ-आठ ट्रिप में चलाई जाएगी। यह जानकारी भोपाल रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ने मीडिया को दी।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 09715 जयपुर-रेनीगुंटा साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस आज से शुरू हो रही है। यह ट्रेन आगामी 27 मार्च तक जयपुर स्टेशन से शुक्रवार को रात 9.40 बजे रवाना होकर अगले दिन शनिवार को सुबह 09.25 बजे भोपाल होते हुए तीसरे दिन रविवार को दोपहर 1.35 बजे रेनीगुंटा स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09716 रेनीगुंटा-जयपुर साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस आगामी 10 फरवरी से 30 मार्च तक रेनीगुंटा स्टेशन से प्रत्येक सोमवार को रात 8.30 बजे रवाना होकर अगले दिन मंगलवार को रात 11.25 बजे भोपाल होते हुए तीसरे दिन बुधवार को दोपहर 12.20 बजे जयपुर स्टेशन पहुंचेगी। 

इस ट्रेन में 01 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 06 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 07 शयनयान श्रेणी, 03 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर  सहित कुल 19 कोच रहेंगे। यह ट्रेन रास्ते में दुर्गापुरा, सवाई माधोपुर, कोटा, भवानीमंडी, नागदा, उज्जैन, शाजापुर, भोपाल, इटारसी, बैतूल, अमला, नारखेर, नावी, वर्धा जंक्शन, बल्लारशाह, वारंगल, विजायावाड़ा जंक्शन, तेनाली जंक्शन, ओंगोल, नेल्लोर एवं गुडूर जंक्शन स्टेशनों पर हाल्ट लेकर चलेगी।
Kolar News 7 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.