Video

Advertisement


धार माब लिंचिंग मामला पांच आरोपित गिरफ्तार
dhaar,Five accused arrested, mab lynching case, five policemen suspended
धार। जिले के मनावर थाना क्षेत्र अंतर्गग ग्राम खरिकिया में गत दिवस हुई मॉब लिंचिंग के मामले में मुख्यमंत्री कमनलाथ के निर्देश के बाद पुलिस सक्रिय हुई और गुरुवार को पांच आरोपितों को पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इस मामले में एडीजी विवेक शर्मा  ने मनावर टीआई समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट इंदौर में भर्ती घायलों से मिलने पहुंचे।

मनावर में बुधवार को हुई भीवत्स घटना में सांवेर के किसान गणेश पुत्र मनोज पटेल की मौत हो गई थी। स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने राज्य शासन की ओर से मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की। इसके साथ ही भीड़ द्वारा की गई मारपीट में गंभीर घायल हुए 4 किसानों को इंदौर के चोइथराम अस्पताल में भर्ती करवा कर डॉक्टरों को बेहतर चिकित्सा के निर्देश जारी किए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिले के खड़किया में क्षेत्र के किसानों को पैसे लेने के बहाने बुलाकर उनके साथ षड्यंत्र पूर्वक मारपीट कर की घटना ना सिर्फ निंदनीय है, बल्कि सभ्य समाज के नाम पर कलंक है। मंत्री सिलावट ने धार पुलिस अधीक्षक व कलेक्टर से इस संबंध में बात कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। 

स्वास्थ मंत्री ने कहा कि महज एक अफवाह से गुस्साए लोगों द्वारा पीट-पीट कर मार डालना एवं मौत की कगार तक पहुंचाना अत्यंत दु:खद, गंभीर घटना है। मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूँ। मैं विश्वास दिलाता हूं कि सरकार पीडि़तों को पूरी मदद एवं न्याय दिलवाएगी, साथ ही दोषियों के विरुद्ध कड़ी करवाई कर ये सुनिश्चित करेगी की ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो।

माब लीचिंग मामले में एडीजी विवेक शर्मा ने बताया कि मनावर टीआई युवराज सिंह चौहान सहित पांच अन्य पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। वहीं, तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही 30 अन्य दोषियों को भी चिन्हित कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। पूरी घटना की जांच के लिए टीम भी गठित कर दी गई है, वहीं अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि इस घटना का एक भी आरोपी बचना नहीं चाहिए।

इंटेलीजेंस एडीजी डॉ. एसडब्ल्यू नकवी ने बताया कि धार के मनावर में बुधवार को भीड़ द्वारा जिन लोगों को पीटा गया, उन्हें खाती समाज के किसानों ने उधारी चुकाने के लिए अपने गांव बुलाया था। वहां उन्हें उधारी की राशि देने के बजाय उनके बारे में फैला दिया कि वे बच्चा चोर हैं और पथराव कर दिया। स्थानीय पुलिस ने भीड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। स्थिति पर नजर रखी जा रही है। आरोपितों की पहचान की जा रही है। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, मनावर में हुई मॉब लॉन्चिंग की घटना पर प्रदेश के जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि घटना को लेकर एसपी और कलेक्टर धार से बात हुई है। सीएम ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं टीम का गठन कर दिया गया है, जिसमें एडिशनल एसपी, सीएसपी, टीआई और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं। इस मामले को लेकर वे गृह मंत्री से भी चर्चा करेंगे और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जल्द एक्शन लिया जाएगा।
Kolar News 6 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.