छतरपुर। बुंदेलखंड अंचल का सबसे प्राचीन महाशिवरात्रि मेला खजुराहो में आयोजित होता हैं। इस बार 21 फरवरी से प्रारंभ होगा। मेले की तैयारियों को लेकर तथा मेले को भव्यता प्रदान करने के लिए नगर परिषद सभागार में मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि मेले को भव्यता तथा नया स्वरूप प्रदान किया जाए ताकि खजुराहो का यह महाशिवरात्रि मेला और भी सुंदर बन सके।
बैठक में निर्णय लिया गया कि मेले में इस वर्ष कुछ ब्रांडेड शोरूम भी लगाए जाएंगे तथा आने वाले लोगों के सुविधा हेतु शॉपिंग कंपलेक्स बनाए जाएंगे। इसके अलावा घर-गृहस्थी, मनोरंजन, फोटो-गैलरी, शोरूम इत्यादि को प्रदर्शित किया जाएगा। वहीं इस बार शिव बारात में शामिल होने वाले अश्वों की संख्या सुरक्षा के दृष्टिकोण से कम की गई है। बारात को भव्यता प्रदान करने हेतु कई तरह के प्रस्ताव आए, साथ ही सिटी केबल पर आयोजन का लाइव टेलीकास्ट करने का भी प्रयास किया जा रहा है। बारात में झांकियों पर विशेष जोर दिया जाएगा एवं मार्ग में जल का छिड़काव तथा पुष्प वर्षा की विशेष व्यवस्था होगी। मेले में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा जिसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है। मेले को भव्य व सुंदर बनाने के अलावा सुरक्षा के मापदंड भी तय किए जाएंगे।