मध्य प्रदेश में 12 फरवरी से शुरू हो जाएंगी हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की प्रायोगिक परीक्षाएं
भोपाल। मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित की जाने वाली हाईस्कूल सर्टिफिकेट (कक्षा 10वीं) तथा हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (कक्षा 12वीं) के नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं इस माह की 12 तारीख से शुरू होने जा रही हैं।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी पाठ्यक्रम परीक्षाओं के नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं 12 से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेंगी । इसके लिए विद्यार्थियों को किसी अन्य विद्यालय में नहीं जाना होगा, बल्कि ये परीक्षाएं उनके स्कूल में ही कराई जाएंगी। जहां वे पढ़ते हैं, उसी विद्यालय में एग्जामनर परीक्षा लेने के लिए आएंगे । वहीं, हायर सेकेंडरी एवं हाईस्कूल स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षा उन्हें आवंटित परीक्षा केंद्र पर आगामी माह में 7 से 31 मार्च के बीच संचालित की जाएगी।
इस संबंध में भोपाल में हायरसेकेंडरी तक सत्यम कॉन्वेन्ट स्कूल संचालित कर रहे संचालय सुभाष उपाध्याय ने बताया कि फाइनल परीक्षाएं हाईस्कूल सर्टिफिकेट (कक्षा 10वीं) तथा हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (कक्षा 12वीं) में हाईस्कूल की परीक्षा तीन मार्च से शुरू होगी तो वहीं, हायर सेकेंडरी की परीक्षा दो मार्च से आरंभ होगी।
उन्होंने बताया कि नियमित और स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाओं में जो बीच के दिनों का अंतर दिखाई दे रहा है, उसका कारण यह है कि नियमित छात्रों का विद्यालय में नियमित आना होता है, इसलिए उनकी प्रायोगिक परीक्षाएं पहले कर ली जाती हैं, लेकिन स्वाध्यायी विद्यार्थियों का रोज विद्यालय आना नहीं होता है, इस कारण से जहां उनका मुख्य परीक्षा का सेंटर होता है, वहीं पर परीक्षा के आगे-पीछे उनकी सुविधा को देखते हुए उनके लिए यह प्रायोगिक एग्जाम कराए जाते हैं।