Video

Advertisement


दुबई से तस्करी कर एक किलो सोना लेकर आया यात्री एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान पकड़ाया
indore,Passenger smuggled, Dubai, fetched one kg of gold,  airport
इंदौर।  इंदौर के देवी अहिल्या विमानतल पर दिनों दिन सोने की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार रात भी दुबई से आई फ्लाइट से एक यात्री एक किलो सोना तस्करी कर लेकर आया था, जिसे चेकिंग के दौरान डीआरआई की टीम ने पकड़ लिया। पकड़ाए यात्री से कड़ी पूछताछ में अब यह पता लगाया जा रहा है कि वह यह सोना किसे देने के लिए लाया था। अभी तक आरोपित ने इस संबंध में कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी है। 
 
दरअसल, जब मंगलवार की रात दुबई से आने वाली फ्लाईट क्रमांक ए1904 के यात्रियों के सामान की जांच की जा रही थी। इस दौरान डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) की इंदौर यूनिट द्वारा शंका होने पर एक यात्री मोहम्मद वसीम के सामान में रखे मिक्सर ग्राइंडर के पाट्स की तलाशी ली गई तो उसमें छिपा के रखा सोना दिखा, जो करीब एक किलो था। इस पर उक्त सोने को जब्त कर लिया गया। मामले में वसीम से पूछताछ की जा रही है। 
 
 
गौरतलब है किइसके पहले डीआरआई की इंदौर यूनिट के द्वारा गत दिनों दुबई से इंदौर पहुंची इस फ्लाइट के एक यात्री की तलाशी ली गई थी और एक यात्री के पास से कैप्सूल के अंदर तरल पदार्थ के रूप में भरा हुआ आधा किलो सोना जब्त किया गया था। मंगलवार-बुधवार की रात हुई इस कार्रवाई में डीआरआई के द्वारा इंदौर के विमानतल पर सोना पकड़े जाने का यह दूसरा मामला है। इसके पूर्व डीआरआई ने 29 सितंबर 2019 को मुंबई इंदौर फ्लाइट से 5 किलो सोना पकड़ा था। इस वित्त वर्ष में डीआरआई इंदौर के द्वारा अब तक साड़े 13 किलो सोना जप्त किया जा चुका है।
Kolar News 5 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.