Video

Advertisement


भारत केवल भूगोल का टुकड़ा नहीं स्वभाव का नाम है डॉ भागवत
गुना। मध्यप्रदेश के गुना शहर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तीन दिवसीय युवा संकल्प शिविर में शनिवार को सरसंघचालक डॉ. मोहनराव भागवत ने युवाओं को संबोधित किया। उन्होंने देश को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि भारत केवल भूगोल का टुकड़ा नहीं है, बल्कि स्वभाव का नाम है। इस दौरान मंच पर मध्यक्षेत्र के संघचालक अशोक सोहनी एवं प्रान्त संघचालक सतीश पिम्पलिकर उपस्थित थे। तीन दिनों तक चलने वाले इस शिविर में मध्यप्रदेश के 16 शासकीय जिलों से आए हुए युवा राष्ट्र निर्माण के में युवाओं की भूमिका से संबंधित विभिन्न विषयों पर चिंतन सत्रों में भाग ले रहे हैं।

देश को नेता की नहीं, नायक की आवश्यकता


युवाओं को संबोधित करते हुए सरसंघचालक डॉ. भागवत ने कहा कि जब तक समाज नहीं बदलता, देश का भविष्य नहीं बदल सकता। आज हमें स्वयं कुछ ना करते हुए, सब कुछ प्राप्त की अपेक्षा करने की गलत आदत बन गई है। यदि भवसागर से पार होना है तो केवल प्रार्थना से काम नहीं चलेगा, आपको सद्कर्म भी करने होंगे। इसी प्रकार यदि आप राष्ट्र का उत्थान चाहते हैं तो आपको इसके लिए प्रयास भी करने होंगे। आज हर व्यक्ति सामने आकर नेता बनने का प्रयास करता है, यह ठीक नहीं है।

कुछ लोग कभी सामने नहीं आते लेकिन वह नींव के पत्थर का काम करते हुए देश के हित में अपना जीवन लगा देते हैं। उनका नाम भी कोई नहीं जानता, लेकिन उनके प्रयासों के कारण देश का नाम और ख्याति लगातार बढ़ रही है। आज हमें उन लोगों की पद्धति का अनुसरण करने का प्रयास करना चाहिए। हमारा व्यक्तित्व भी उन्हीं की तरह होना चाहिए। आज देश को नेता की नहीं, नायक की आवश्यकता है।

विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन


शिविर में आए सभी युवाओं को तीन विभिन्न डोलियों में बांटा गया था, जहां उन्होंने प्रतिभा प्रदर्शन शौर्य गीत एवं नुक्कड़ नाटक जैसी विभिन्न विधाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। नुक्कड़ नाटक में  सर्जिकल स्ट्राइक जलियांवाला बाग जैसे ज्वलंत विषयों पर नाटक शिक्षार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए। प्रतिभा प्रदर्शन में युवाओं ने तात्कालिक भाषण मिमिक्री एवं अन्य विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

विभिन्न शारीरिक गतिविधियों में भी शामिल हो रहे हैं युवा


शिविर में शामिल युवा सुबह और शाम शारीरिक गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं। इनमें व्यायाम, खेल जैसी गतिविधियां शामिल हैं। युवा कब्बडी जैसे भारतीय खेल खेल रहे हैं एवं सामूहिक व्यायाम में भी शामिल हो रहे हैं। बड़े मैदान में शनिवार को सुबह स्वयंसेवकों ने पावन खंड युद्ध खेल खेला, यह युद्ध शिवाजी महाराज द्वारा लादे गए प्रसिद्द युद्ध पर आधारित है। जिसमें उन्होंने एक रात में 64 किमी की विपरीत बाधाओं को पार करके केवल 300 सैनिकों के साथ दस हजार मुगलों पर विजय प्राप्त की थी।

गौरतलब है कि गुना में आयोजित संघ का यह शिविर शुक्रवार को शुरू हुआ, जो रविवार, 02 फरवरी तक चलेगा। इस शिविर में शामिल होने के लिए सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत शुक्रवार को देर शाम गुना पहुंच गए थे। शनिवार को उन्होंने युवाओं का मार्गदर्शन किया। रविवार को भी वे शिविर में बौद्धिक देंगे।
Kolar News 1 February 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.