भोपाल। दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा आगामी फरवरी माह में अतिरिक्त रेल यातायात को क्लीयर करने के उद्देश्य से यादगिर-दिल्ली सफदरजंग-यादगिर के बीच स्पेशन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 07423-07424 यादगिर-दिल्ली सफदरजंग-यादगिर स्पेशल एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में एक-एक ट्रिप में चलाई जाएगी। यह जानकारी भोपाल रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी ने शुक्रवार को मीडिया को दी।
उन्होंने बताया कि इन दिनों ट्रेनों में भारी भीड़ और लम्बी वेटिंग को देखते हुए रेलवे द्वारा यादगिर-दिल्ली सफदरजंग के बीच दोनों दिशाओं में स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 07423 यादगिर-दिल्ली सफदरजंग एक्सप्रेस स्पेशल आगामी 13 फरवरी को शाम 54.0 बजे यादगिर स्टेशन से रवाना होकर तीसरे दिन 15 फरवरी को सुबह 4.30 बजे दिल्ली सफदरजंग स्टेशन पहुंचेगी। वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या 07424 दिल्ली सफदरजंग-यादगिर एक्सप्रेस स्पेशल आगामी 17 फरवरी को सफरदरजंग स्टेशन से रात 9.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 19 फरवरी को दोपहर 1.245 बजे यादगिर स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन रास्ते में शोलापुर, मनमाड़, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, ग्वालियर स्टेशनों पर हाल्ट लेगी। इस ट्रेन में 10 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआर सहित 18 कोच रहेंगे।