Video

Advertisement


चीन में फंसे खरगौन जिले के तीन छात्र पीएम सीएम से कोरोना वायरस से बचाने की गुहार
bhopal, Three students , Khargone district ,stranded in China , corona virus

भोपाल। मध्यप्रदेश के खरगौन जिले के तीन विद्यार्थी इन दिनों चीन में फंसे हुए हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री कमलनाथ से चीन में फैले कोरोना वायरस से बचाने की गुहार लगाई है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्रालय के अधिकारियों से इस संबंध में बातचीत की है, जिसके बाद तीनों विद्यार्थियों को सुरक्षित भारत लाने का आश्वासन दिया गया है।

 
जानकारी के मुताबिक, खरगोन निवासी 21 वर्षीय शुभम गुप्ता और जिले के गोगावां नगर निवासी 21 वर्षीय मतीन खान पिछले दो साल से चीन के शियान हुबेई प्राविंस नगर में रहकर पढ़ाई कर हैं। वहीं गोगावां का रहने वाले एक अन्य छात्र 21 वर्षीय राकेश नायर चीन के हंजू शहर में पढ़ाई करता है। वे इस समय चीन में ही हैं, जबकि वहां कोरोना वायरस ने महामारी का रूप ले लिया है। ऐसे में तीनों छात्रों ने अपने परिजनों से सम्पर्क कर कोरोना वायरस से बचाने के लिए राज्य और केंद्र सरकार से मदद मांगी है। 

खरगौन निवासी शुभम गुप्ता की मां मनीषा और पिता संतोष गुप्ता ने बताया कि उनका बेटा दो साल से चीन के शियान हुबेई प्राविंस नगर में पढ़ाई कर रहा है, लेकिन कोरोना वायरस के कारण वह पिछले एक सप्ताह से अपने कमरे में बंद है। उससे लगातार वीडियो कॉलिंग से बात हो रही है और अभी तो वह ठीक है, लेकिन कोरोना वायरस की चपेट में आने की संभावना है। वहीं, गोगावां निवासी मतीन खान के पिता सलीम खान और रोहित के पिता राकेश नायर ने मुख्यमंत्री कमनलाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करते हुए उन्हें वापस लाने की गुहार लगाई है। 

खरगौन विधायक रवि जोशी और जिले के प्रभारी व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने तीनों विद्यार्थियों के परिजनों से गत दिवस मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया है कि तीनों बच्चों को सुरक्षित भारत लाया जाएगा। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सिलावट ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लम्बी बातचीत की है और उन्हें केंद्र सरकार ने बच्चों को सुरक्षित भारत लाने का आश्वासन दिया है।
Kolar News 31 January 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.