Video

Advertisement


एक फरवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी नर्मदा जयंती
bhopal,  Narmada Jayanti, celebrated,February 1,  Narmada Festival  Amarkantak
भोपाल। मध्यप्रदेश की जीवनदायिनी माँ नर्मदा की जयंती शनिवार, एक फरवरी को प्रदेशभर में धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर माँ नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसका शुभारंभ शुक्रवार, 31 जनवरी को मुख्यमंत्री कमलनाथ करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित यह नर्मदा महोत्सव दो फरवरी तक चलेगा, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक और गीत-संगीत के कार्यक्रम होंगे। 

अनूपपुर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अमरकंटक में तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसका भव्य शुभारंभ शुक्रवार, 31 जनवरी को दोपहर 12 बजे होगा। उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हैं, जबकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, मंत्री प्रदीप जायसवाल और ओंकार सिंह मरकाम भी उद्घाटन समारोह में शामिल रहेंगे। दो फरवरी तक चलने वाले इस महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। नर्मदा जयंती के अवसर पर यहां भव्य संगीत समारोह होगा, जिसमें प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर और 2 फरवरी को गायक कैलाश खेर प्रस्तुति देंगे। नर्मदा महोत्सव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अमरकंटक में महोत्सव के लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।

मंडलेश्वर में भी होगा दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव, कैलाश खेर देंगे प्रस्तुति


वहीं, खरगौन जिले के पर्यटन स्थल मंडलेश्वर में भी आगामी 01 फरवरी को नर्मदा जयंती के अवसर पर दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। प्रदेश की संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ एक फरवरी को इस महोत्सव का शुभारंभ करेंगी। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक कैलाश खैर अपने गीतों की प्रस्तुति देंगे। खरगौन कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 01 फरवरी को नर्मदा जयंती है। इस दिन जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मंडलेश्वर में दो दिवसीय नर्मदा महोत्सव आयोजित होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश की संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ द्वारा किया जाएगा। नर्मदा महोत्सव में प्रख्यात गायक कैलाश खैर द्वारा शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। इसके अलावा स्थानीय कलाकारों द्वारा मनमोहन प्रस्तुतियां देंगे। 
Kolar News 30 January 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.