Video

Advertisement


आत्मदाह करने वाले कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता ने दम तोड़ा
indore, Communist Party worker, committing suicide, undergoing treatment
इंदौर। गत दिनों गीता भवन चौराहे पर अंबेडकर प्रतिमा के पास आत्मदाह करने वाले कम्युनिस्ट पार्टी के एक कार्यकर्ता रमेश प्रजापति (72) निवासी प्रजापत नगर ने खुद के शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह कर लिया था, जिनकी रविवार रात उपचार के दौरान मौत हो गई। 72 वर्षीय वृद्ध करीब 90 फीसदी झुलस गए थे, जिससे शुरू से ही उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।  
 
जानकारी के अनुसार रमेश प्रजापत द्वारा आत्मदाह के बाद तुकोगंज थाना पुलिस ने उनसे बयान लेने की कोशिश की लेकिन वो कुछ बोल नहीं पाए। सीएसपी सेंट्रल कोतवाली बीपीएस परिहार का कहना है कि प्रजापत के पास से सीएए के विरोध के करीब एक दर्जन पर्जे मिले थे। हालांकि बेटे दीपक ने सीएए के विरोध में पिता के द्वारा यह कदम उठाने से इनकार किया। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सीएल सरावत ने बताया कि प्रजापत पार्टी से जुड़े रहे हैं। वे माणिकबाग क्षेत्र में चल रहे विरोध प्रदर्शन में भी शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि प्रजापत टेलरिंग का काम करते हैं। 90 प्रतिशत झुलसने के कारण उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी। इस मामले में पुलिस का कहना है कि, पुलिस रमेशचंद्र का बयान लेने पहुंची थी लेकिन स्थिति गंभीर होने के कारण वो कुछ बोल नहीं पाए। जिस कारण ये नहीं पता चला की उन्होंने आग क्यों लगाई।
 
उधर, उनके बेटे का कहना था कि पिता ने हमेशा सिखाया है कि जियोगे तभी लड़ सकोगे। अगर मर गए तो फिर किसके लिए लड़ोगे। करीब 50 साल से पिता कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े है। कई मु²ो पर उन्होंने विरोध प्रर्दशन किया। सीएए का मु²ा उनके लिए इतना महत्वपूर्ण नहीं था कि अपनी जान देने की कोशिश करे। घर से जाते समय भी वे सामान्य थे। परिवार को शंका है कि ये कोई साजिश हो सकती है। या किसी ने पिता को बरगलाया है। पुलिस जांच कर हकीकत को सामने लाए। मामले में शनिवार को बेटे दीपक प्रजापत व कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारियों ने आईजी विवेक शर्मा से मिलकर मामले की जांच की मांग भी की थी। 
 
मामले में पुलिस का कहना है कि घटना स्थल पर सीसीटीवी में घटना कैद नहीं हुई। एक जगह कैमरे में रमेश जाते हुए नजर आए। कई लोगो ने घटना के वीडियो बनाए है। पास की बिल्ंिडग के सिक्योरिटी गार्ड के बयान लिए गए। उसने बताया कि आग लगने के बाद वे इधर-उधर भाग रहे थे। बेटे दीपक ने भी बयान में सीएए के विरोध के लिए आत्मदाह से इनकार किया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Kolar News 27 January 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.