नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश नदी न्यास के अध्यक्ष महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा ने बीती देर रात नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा के पास संसारखेड़ा घाट पर आकस्मिक निरीक्षण कर अवैध रेत का खनन करते हुए चार मशीनों को पकड़ा। उन्होंने चारों मशीनों को पुलिस के हवाले किया।
कम्प्यूटर बाबा शुक्रवार को देर रात करीब 12 बजे नर्मदा नदी के संसारखेड़ा घाट पर पुलिसबल के साथ पहुंचे। यहां रात के अंधेरे में रेत का अवैध खनन हो रहा था। उन्होंने मौके से तीन पोकलन और एक जेसीबी मशीन की पकड़ा। पुलिस ने चारों मशीनों को जब्त कर गाडरवारा पुलिस थानेे में खड़ा किया है और फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके बाद कम्प्यूटर बाबा मेहरागांव घाट पहुंचे। वहां भी रेत का अवैध उत्खकन हो रहा था, लेकिन पुलिस को आता देख उत्खननकर्ता वहां से भाग गए।