Video

Advertisement


राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर शिवराज ने गाया भजन
bhopal,  Shivraj ,sang hymn, birth anniversary, Rajmata Vijayaraje Scindia
भोपाल| वरिष्ठ भाजपा नेत्री राजमाता विजयाराजे सिंधिया की आज शनिवार को 19वी पुण्यतिथि है| उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा ने पूरे प्रदेश में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की है। मुख्य कार्यक्रम ग्वालियर में विजियाराजे सिंधिया की छत्री पर आयोजित किया गया। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान श्रद्धांजलि कार्यक्रम में ग्वालियर पहुंचे| छत्री पर आयोजित कार्यक्रम में राजामाता की छोटी बेटी यशोधरा राजे और ज्योतिरादित्य के बेटे आर्यमन भी पहुंचे। इस दौरान श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिवराज ने विजयाराजे सिंधिया को स्मरण करते हुए वो भजन भी सुनाया जो उन्होंने सालों पहले राजमाता को सुनाया था। शिवराज सिंह भजन गा रहे थे उस दौरान महाआर्यमन भी ताली बजा उनका साथ देते रहे।
 
शिवराज सिंह चौहान ने राजमाता विजयाराजे सिंधिया को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अपने पावन प्रयासों और अद्वितीय विचारों से गरीबों के कल्याण एवं मध्यप्रदेश के उत्थान का अखंड दीप प्रज्ज्वलित करने वाली श्रद्धेय स्व. राजमाता विजयाराजे सिंधिया 'अम्मा महाराज' की छतरी पर उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। आज श्रद्धेय अम्मा महाराज की पुण्यतिथि है। वह ममतामयी, करुणामयी, स्नेहमयी मां थीं। उनको सामने से देखकर लगता था कि जैसे देवी साक्षात हमारे सामने हैं और हमें आशीर्वाद दे रही हैं। मैं उनके चरणों में प्रणाम करता हूं। अम्मा महाराज ने संगठन की जड़ों को सींचा और हम जैसे लाखों कार्यकर्ताओं को पुत्रवत स्नेह दिया। आज हम उनका पुण्यस्मरण इस संकल्प के साथ कर रहे हैं कि आपने राष्ट्र निर्माण की जो राह दिखाई है, उस पर चलते हुए हम एक वैभवशाली, गौरवशाली, समर्थ भारत का निर्माण कर सकें। 
 
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए शिवराज ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा| शिवराज ने आरोप लगते हुए कहा कि सत्ता के अहंकार और मद में इतना चूर नहीं होना चाहिए कि आप विपक्ष को कुछ भी कहें! यह लोकतंत्र है, विरोध करने का विपक्ष का अपना अधिकार है। कांग्रेस सरकार यदि यह चाहती है कि इन अधिकारों को वह कुचल देगी, तो हम कहते हैं कि हम इस कुचलने वाली मानसिकता को ही कुचल देंगे! मीडिया ने जब पूर्व मुख्यमंत्री से कैबिनेट मंत्री इमरती देवी के विपक्ष की तुलना कुत्ते से करने वाले बयान पर उनकी प्रतिक्रिया चाही तो उन्होंने  कहा कि अब मैं उनकी बात का क्या जवाब दूँ वो जो हैं सो हैं। उन्होंने कहा कि वे मुरैना जिले के जौरा में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल  होने जा रहे हैं| उन्होंने दावा किया कि जौरा विधानसभा में जीत दर्ज करने के साथ प्रदेश में फिर  भाजपा लौटेगी और प्रदेश में मचा हाहाकार खत्म होगा। 
Kolar News 25 January 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.