Advertisement
अनूपपुर। जनपद जैतहरी के ग्राम पंचायत बकेली में 27 लाख 72 हजार रूपए की लागत से 100 गायों की क्षमता वाली गौशाला निर्माण पंचायत द्वारा कराया जा रहा है। लेकिन निर्माण कार्य में लगे मजदूरों सहित मटेरियल सप्लाई की राशि का भुगतान नहीं किए जाने पर गौशाला का काम बंद कर दिया गया है।
निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों ने बताया कि मनरेगा के तहत उन्हें मजदूरी का भुगतान किया जाता है। बीते 2 माह से उन्हें उनकी मजदूरी एवं निर्माण सामग्री का भी भुगतान नहीं हो सका है। जानकारी के अनुसार 21 जनवरी तक गौशाला निर्माण किया जाना प्रस्तावित था, लेकिन पंचायत की लापरवाही व समय पर भुगतान नहीं होने के कारण गौशाला निर्माण कार्य कछुआ गति से चलता आ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उनकी 60 से 70 हजार रूपए मजदूरी राशि बकाया है, वहीं निर्माण समाग्री सप्लायर को अब तक 4 लाख रूपए की राशि प्रदान की गई है। जिस पर अब तक गौशाला निर्माण में सिर्फ दीवारें ही खड़ी हो पाई हैं। अब लगभग 18 लाख की लागत का तीन शेड के निर्माण कार्य सहित दीवारों पर पुताई सहित अन्य कार्य बचे हुए हैं, जिसके कारण गौशाला निर्माण अधर पर लटक गया है।
Kolar News
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.
Created By:
![]() |