नरसिंहपुर/ सुआतला। बीते दिनों हुई चोरी को लेकर सुआतला थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर अनेकों सवाल उठ रहे है। भगवान 11 दिन से मंदिर में जाने के लिये इंतजार कर रहे है। लेकिन उनका इंतजार कब समाप्त होगा इस बात का ना तो भगवान को पता है और ना ही भक्त जानते है कि आखिर कब भगवान पुन: अपने स्थान पर पहुचेंगे। लोगों का कहना है कि भगवान भी पुलिस के चक्कर मे उलझे हुये है।
पुलिस की पकड़ से बाहर चोर
भगवान के घर में चोरी करने वाले चोर आज दिन तक पुलिस के हाथ नही आये और पुलिस आये दिन ग्रामीणो को बुलाकर थाने में बैठा लेती है। पुलिस द्वारा आए दिन ग्रामीणों को आश्वसन दिया जाता है कि जल्द ही चोर पकड़ मे आ जाएगा और भगवान की मूर्तियां जल्द ही मंदिर समीति के सुपुर्द कर दी जावेंगी। ग्रामीणो का कहना है कि 11 दिन से जारी कार्रवाई के बाद चोर पुलिस के हाथ नही आ सके है तो इस बात का इंतजार कब तक किया जाये। अगर चोर पकड़ में ही नहीं आए तो क्या भगवान यूं ही जप्ती में ही रहेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस कार्रवाई निरंतर जारी रखें, परन्तु चोरी गई मूर्तियां मंदिर समीति के सुपुर्दगी में दे ताकि भगवान की पुन: स्थापना कर उनका पूजन अर्चन विधिवत हो सके ।
क्या है मामला
दरअसल बीते पखवाड़े की 8-9 जनवरी को चोरों द्वारा ग्राम पिठेहरा के राम जानकी मंदिर में घुसकर भगवान की मूर्ति चोरी की गई थी। तीन दिन बाद पिठेहरा से चार किमी दूर बंधी तिराहे पर बने हनुमान मंदिर में चोरी गई मूर्तियों की बरामदगी पुलिस द्वारा की गई। मुर्ति बरामद होने के बाद पुलिस ने चोरों को पकडऩे के सतत प्रयास जारी रखे है लेकिन आज दिनांक तक चोर पकड़ में नही आये और भगवान मंदिर की जगह थाने मे रखे हुये है ।
इनका कहना है
घटना के संबंध मे मुझे जानकारी थी और पुलिस अधीक्षक द्वारा मूर्तियां बरामद होने की जानकारी दी गई थी। आपके द्वारा जानकारी दी गई है कि 11 दिन बीत जाने के बाद भी मूर्ति मंदिर में नही पहुंची। अभी में दिल्ली में हूं संबंधितों से जानकारी लेने के बाद ही कुछ स्पष्ट कर पाऊंगा ।
जालम सिंह पटैल, विधायक नरसिंहपुर
मूर्तियां बरामदगी के बाद चोरों की पता साजी के लिये संदेहियो से पूछताछ की जा रही है एंव मामले की निरंतर जांच जारी है। मूर्तियों की सुपुर्दगी संबंधितों को न्यायलय के माध्यम से की जावेगी। सटटा शराब के अवैध कारोबार करने वालो पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है ।
अजकृत धुर्वे, थाना प्रभारी सुआतला