Video

Advertisement


संक्रांति पर एक दूसरे के गले मिले दिग्विजय और कैलाश
indore,Digvijay and Kailash, hugged each other, Sankranti
इंदौर। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और दिग्गज भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय में राजनीतिक बयानबाजी और एक दूसरे के खिलाफ तीखे तेवर अक्सर सुर्खियां बनते है। लेकिन बुधवार को उस एक अलग ही नजारा देखने को मिला, जब इंदौर में इन दोनों नेताओं का आमना सामना हो गया। सभी की सोच से अलग हटकर दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले लगा लिया और मकर संक्रांति की बधाई देते हुए एक दूसरे का मुंह मीठा किया। इस नजारे को देखकर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता भी दंग रह गए। 
 
भले ही राजनीतिक गलियारों में दिग्विजय सिंह और कैलाश विजयवर्गीय एक दूसरे के धुर विरोधी हो लेकिन इनकी दोस्ती भी उतनी ही गहरी है। और इस बात पर आज उस वक्त मुहर लग गई जब इंदौर में दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गले मिलकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी और साथ ही ठहाके भी लगाए।  यह पूरा वाकया इंदौर के पलासिया स्थित आदर्श रोड का है जहां राजनीतिक मतभेद भुलाकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय एक दूसरे के गले मिले। मकर संक्रांति के पर्व पर दोनों ही वरिष्ठ नेताओं ने एक दूसरे को मालवी टोपी पहनाकर अभिवादन भी किया। 
 
बता दें कि पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के राजनीतिक गुरु माने जाते है। आज जब दिल्ली से 10 सदस्यीय संसदीय दल इंदौर की स्मार्ट सडक़ का निरीक्षण करने पहुंचा, तो वहां इन दोनों दिग्गज नेताओं की मुलाकात हो गई। दौरे पर आई टीम ने इंदौर की स्मार्ट सडक़ की तारीफ की। 
 
संसदीय टीम में शामिल शहरी विकास मंत्रालय की स्टेंडिंग कमेटी की सदस्य और वरिष्ठ सांसद जगदंबिका पाल ने कहा ये स्मार्ट सडक़ अब देशभर के लिए मॉडल होगी। हालांकि इस दौरान कई बड़े नेता मौजूद थे लेकिन आदर्श सडक़ के साथ ही आदर्श दोस्ती की चर्चा बनी रही। हाल ही में कई कांग्रेसी नेताओं ने विजयवर्गीय के खिलाफ जमकर बयानबाजी की थी लेकिन आज की तस्वीरें कुछ ओर ही बयां कर रही है। लिहाजा कांग्रेस नेताओं के बयान और आज की ताजा तस्वीर आने वाले दिनों में प्रदेश की राजनीति में सियासी हलचल पैदा कर सकती है।
 
Kolar News 15 January 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.