Video

Advertisement


भोपाल में घने कोहरे के कारण हवाई सफर हुआ प्रभावित
bhopal,Air travel affected, dense fog , flight divert
भोपाल। राजधानी भोपाल के आसमान पर बुधवार को छाए घने कोहरे के कारण हवाई यातायात प्रभावित हुआ। जीरो विजिबिलटी के कारण सुबह की उड़ानें समय पर भोपाल नहीं आ सकीं। दिल्ली और मुम्बई की उड़ानों को डायवर्ट किया गया, जिसके कारण यात्रियों को परेशान होना पड़ा। दोपहर 12 बजे मौसम साफ होने के बाद विमानों का आवागमन सुचारु रूप से चालू हो सका।
राजधानी भोपाल में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। राजाभोज एयरपोर्ट पर कोहरे के चलते विजीवलटी जीरो हो गई और रनवे कोहरे की चादर से ढक गया। घने कोहरे के चलते हवाई यातायात पर असर पड़ा और भोपाल एयरपोर्ट से फ्लाइट लैंड और टेकऑफ नही हो पाई।
 
इंडिगो और एयर इंडिया की फ्लाइट सुबह के समय दिल्ली और मुंबई से भोपाल आती है लेकिन खराब मौसम के चलते एयर इंडिया ने अपनी दिल्ली और मुंबई की उड़ान को नागपुर डाइवर्ट कर दिया। इसके अलावा भोपाल से इंडिगो की फ्लाइट ने दिल्ली उड़ान नहीं भरी। स्पाइस जेट की फ्लाइट भी राजा भोज एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरने के लिए मौसम साफ होने का इंतजार करती रही। भोपाल से दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद जाने वाले यात्री एयरपोर्ट पर इंतजार करते रहे।  

 

Kolar News 15 January 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.