भोपाल। मध्यप्रदेश के हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले में मुख्य आरोपित श्वेता विजय जैन से सोमवार को छह घंटे पूछताछ के बाद दूसरी आरोपित आरती दयाल पर भी आयकर विभाग ने शिकंजा कस दिया है। इंदौर की जेल में न्यायिक हिरासत में बंद आरती दयाल को आयकर विभाग की टीम मंगलवार को पुलिस कस्टडी में भोपाल लेकर आई है और यहां आयकर विभाग के कार्यालय में उससे पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि हनीट्रैप मामले में पांच आरोपित महिलाएं इंदौर की जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं। सोमवार को आयकर विभाग की टीम मामले की मुख्य आरोपित श्वेता विजय जैन को भोपाल लेकर आई थी और उससे करीब छह घंटे पूछताछ की। इसके बाद आयकर विभाग की टीम मंगलवार को हनीट्रैप मामले की दूसरी आरोपित आरती दयाल को भी भोपाल लेकर आई है। पुलिस भीड़ से बचाने के लिए उसे आयकर विभाग के कार्यालय के पिछले दरवाजे से अंदर लेकर पहुंची। इसके बाद आयकर विभाग के अधिकारियों ने उससे पूछताछ शुरू की। बता दें कि पुलिस ने हनीट्रैप मामले में अदालत में जो चालान पेश किया है, उसमें आरती दयाल पर एक आईएएस अधिकारी से एक करोड़ रुपये लेने का आरोप है, लेकिन चालान में उस आईएएस अधिकारी का नाम नहीं दिया गया है। फिलहाल आरती दलाय से पूछताछ जारी है।