भोपाल। मध्य प्रदेश में संशोधित नागरिकता अधिनियम (सीएए) पर अफसरों में भी सियासी रंग चढ़ने लगा है। मंडला के कलेक्टर जगदीश प्रसाद जटिया की सीएए के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी ने तूल पकड़ लिया है। भाजपा ने जटिया पर सेवा शर्तो के उल्लंघन का आरोप लगाया है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को राज्यपाल लालजी टंडन को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है ।
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर की फेसबुक पोस्ट की शिकायत की है। पत्र में कहा गया है कि कलेक्टर ने लिखा है, "मैं खुद सीएए, एनआरसी का सपोर्ट नहीं करता।" भाजपा नेता चौहान का कहना है कि यह टिप्पणी अक्षम्य और दंड योग्य है। शिवराज ने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि वे संज्ञान लें और राज्य सरकार को कलेक्टर पर कार्रवाई करने के लिए कहें। इससे पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, सांसद बीडी शर्मा ने भी कलेक्टर की इस टिप्पणी पर आपत्ति दर्ज कराते हुए उन पर सेवा शर्तो का उल्लंघन करने का आरोप लगाया था।
उल्लेखनीय है कि मंडला कलेक्टर ने अपने फेसबुक पेज पर छपाक फिल्म का पोस्टर अपलोड करते हुए लिखा कि तुम चाहे जितनी घृणा करो हम देखेंगे छपाक। इसके बाद उनके दोस्तों ने इस पर कमेंट करते हुए सीएए और एनआरसी को लेकर टिप्पणी की, जिसका जवाब देते हुए कलेक्टर जगदीश जटिया ने सीएए और एनआरसी का समर्थन नहीं करने की बात कही थी। हालांकि विवाद होने पर उन्होंने फेसबुक से अपनी पोस्ट डिलीट कर दी थी पर तब तक इसका स्क्रीन शॉट वायरल हो चुका था।