सतना। जिले के जैतवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोनैता में स्वास्थ्य विभाग के चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान के दौरान टीका लगाने से बीमार हुए बच्चों में से बीती रात दो की मौत हो गई जबकि पांच बच्चों की गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है। सोमवार को सुबह सूचना मिलने पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच में जुटे हैं।
जैतवारा थाना पुलिस के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण अभियान के तहत गत 11 जनवरी को नयागांव पंचायत के ग्राम कोनैता के आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों को टीके लगाए गए थे। टीका लगाने के बाद एक-एक करके सभी बच्चे बीमार हो गए। स्थानीय अस्पताल में उन्हें भर्ती कर उपचार किया जा रहा था, जहां रविवार को देर रात दो बच्चों की मौत हो गई। मृतक बच्चों के नाम अरुण कुशवाह और दिन्नू डोहर बताये गये हैं, जिनकी उम्र डेढ़-दो माह के बीच है।
सूचना मिलने पर मझगवां बीएमओ तुरणकांत और जैतवारा अस्पताल के डॉ. आशुतोष त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। डॉ. आशुतोष त्रिपाठी ने बताया कि पांच बच्चों को गंभीर हालत में बिरसिंहपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है जहां आईसीयू में उनका उपचार किया जा रहा है। दो बच्चों की मौत हो गई है। उनकी मौत कैसे हुई, इसकी जांच शुरू कर दी है। जांच के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है। इधर, पुलिस ने दोनों मृतक बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी भी गांव कोनैता के लिए रवाना हो गए हैं।