इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में रेलवे स्टेशन के सफाई कर्मी वेतन नहीं मिलने से नाराज होकर हड़ताल पर चले गए हैं। सोमवार को सुबह से ही उन्होंने काम बंद कर दिया, जिसके चलते सुबह न तो रेलवे स्टेशन और न ही यहां रुकने वाली ट्रेनों की सफाई हो पाई। हड़ताल की सूचना मिलने पर रेलवे और ठेका कंपनी के अधिकारी हरकत में आए और सफाई कर्मियों से बातचीत की। अधिकारियों के समझाने के बाद सफाई कर्मी काम पर लौट आए हैं और दोपहर बाद स्टेशन की सफाई शुरू की।
जानकारी के मुताबिक, इंदौर रेलवे स्टेशन की सफाई का ठेका प्राइवेट कंपनी क्रॉम्पटन ग्रुप को दिया गया है। कंपनी ने कर्मचारियों को दिसम्बर माह का वेतन अब तक नहीं दिया गया है, जिसके चलते सोमवार को सफाई कर्मियों ने काम बंद हड़ताल शुरू कर दी। इस दौरान इंदौर रेलवे स्टेशन से आने-जाने वाली सभी ट्रेनों ने में न तो पानी भरा गया, न साफ-सफाई की गई। इंदौर-पटना, इंदौर-पुणे, इंदौर-त्रिवेंद्रम एक्सप्रेस को बिना सफाई के ही यहां से रवाना कर दिया गया। हड़ताली कर्मियों का कहना है कि ठेका कंपनी ने दिसम्बर माह की तनख्वाह अब तक जमा नहीं की है। इसके अलावा उन्होंने वेतन बढ़ाने की भी मांग की है। बताया जा रहा है कि बाद में रेल प्रशासन और ठेका कंपनी के अधिकारियों ने सफाई कर्मियों को जल्द वेतन जारी करने और बढाने का आश्वासन दिया, इसके बाद सभी कर्मी काम पर वापस लौटे और ट्रेनों में सफाई का कार्य शुरू किया।