Video

Advertisement


रेलमंत्री पीयूष गोयल ने पत्नी के साथ किए महाकाल के दर्शन
ujjain, Railway Minister, Piyush Goyal, Mahakal
इंदौर। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल रविवार सुबह बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे। यहां महाकालेश्वर मंदिर में तडक़े सुबह होने वाली भस्म आरती में रेल मंत्री पीयूष गोयल पत्नी के साथ शामिल हुए। उन्होंने गर्भगृह में पहुंचकर पूजन-अर्चन किया और भगवान से आशीर्वाद लिया। पंडित आशीष पुजारी ने मंत्री पीयूष गोयल को पूजन अभिषेक करवाया।
 
मीडिया से बातचीत करते हुए रेलमंत्री ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से उज्जैन-इंदौर सहित काशी विश्वनाथ महत्वपूर्ण है। इसे ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी के माध्यम से रेलवे द्वारा एक विशेष ट्रेन शुरू की जा रही है। इससे पहले काशी विश्वनाथ के लिए अहमदाबाद से भी एक विशेष ट्रेन 17 तारीख को रवाना हो रही है। उसी की तर्ज पर यह ट्रेन भी इंदौर और काशी के बीच में चलाई जाएगी। इसके अलावा उन्होंने इंदौर से बनारस के बीच शिवरात्रि पर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा भी की है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इंदौर की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि पूरे भारत में आने वाले पर्यटक देश के सबसे सुंदर शहर इंदौर को भी देखना चाहते हैं। देश में जो प्राइवेट ट्रेन चलने वाली है, यह ट्रेन भी उसी में से एक होगी। इसके लिए रेलवे अगले 12 साल में 50 लाख करोड़ का निवेश करेगी। इसके तहत यात्रियों की सुविधाओं में इजाफा किया जाएगा। इंदौर रेलवे स्टेशन में साज सज्जा के साथ सर्वसुविधा युक्त बनाया जाएगा। इसके लिए जल्द टेंडर जारी किया जाएगा। 
Kolar News 12 January 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.