Video

Advertisement


मकर संक्रांति मेले में होगा भव्य रामलीला का मंचन
vidisha,Grand Ramleela, staged , Makar Sankranti fair
विदिशा। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर सक्रांति के अवसर विदिशा में भव्य मेला लगेगा और इसमें रामलीला का मंचन होगा। इस मेले की शुरुआत 13 जनवरी को होगी, यह नौ फरवरी तक चलेगा। यह जानकारी मेला समिति के सचिव राजीव शर्मा ने शुक्रवार को मीडिया को दी।

उन्होंने बताया कि सोमवार, 13 जनवरी सुबह 10 बजे कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह मेले का शुभारम्भ करेंगे और इसके बाद शाम को रामलीला की शुरुआत होगी। इस रामलीला का मंचन प्रतिदिन शाम को होगा, जिसमें 14 जनवरी शंकरजी की बारात, 15 जनवरी को गंगा दर्शन, नारद मोह, स्वायम्भुव मनु का तप व वरदान, 16 जनवरी को प्रतापभानु से स्वायभ्भुव मनु का तप व वरदान, 17 जनवरी रावण जन्म से इन्द्र-मेघनाथ युद्व, 18 जनवरी को श्री राम जन्मोत्वस से बाल लीला, 19 जनवरी को सीता जन्म, ताडक़ा व सुवाहु वध, 20 जनवरी को सीता स्वयंवर, परशुराम संवाद, 21 जनवरी को श्री रामचन्द्र जी की दिव्य बारात, 22 जनवरी को श्री राम विवाह, 23 जनवरी को विवाह उत्सव, ब्राहम्ण भोज 24 जनवरी को अयोध्या में दशरथ सभा, 25 जनवरी को श्री रामचन्द्र जी को वनवास, गंगा तरण, 26 जनवरी को चित्रकूट पर भरत मिलाप, 27 जनवरी को खरदूषण वध, 28 जनवरी को सीता हरण, 29 जनवरी को बाली वध एवं सुग्रीव राज्याभिषेक, 30 जनवरी कारे लंक दहन, 31 जनवरी को सेतु बंध, श्री रामेश्वर स्थापना व अंगद रावण संवाद, एक फरवरी को सेना युद्व, लक्ष्मण शक्ति, दो फरवरी को आतिकाय एवं कुंभकरण वध का प्रसंग, तीन फरवरी को प्रस्तुत किया जायेगा।

मेघनाथ वध, सुलोचना सती, चार फरवरी अहिरावण वध, पांच फरवरी को नारांतक वध, छह फरवरी को सेना युद्ध, मायादर्शन, श्रीराम रावण भीषण युद्व का प्रदर्शन, रावण वध, सात फरवरी को विभीषण को राजतिलक, भरत मिलाप, आठ फरवरी को श्री राम राज्याभिषेक और नौ फरवरी को श्री राम जी की शोभा यात्रा कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जायेगी।
Kolar News 10 January 2020

Comments

Be First To Comment....

Page Views

  • Last day : 8796
  • Last 7 days : 47106
  • Last 30 days : 63782
x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2025 Kolar News.